अगर वर्तमान समय के सबसे अच्छे निर्धारित ओवरो के बल्लेबाज के बारे में लोगो से पुछा जाए तो, सभी लोगो के लिए डेविड वार्नर, विराट कोहली, और एबी डीवीलियर्स जैसे धुरंधर खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल होगा. ये तीनो ही खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से दर्शको का भरपूर मनोरंजन करते है.IPL: जडेजा के नए लुक का कोहली ने उड़ाया मजाक, फ़ोटो हुई वायरल…..
इसलिए दुनिया भर में इन खिलाड़ियों के चाहने वालो की कोई कमी नहीं है. जब ये तीनो ही बल्लेबाज बल्लेबाजी करते है, तो दर्शको को अपना कायल बना लेते है. न जाने इन बल्लेबाजो ने कितनी बेहतरीन इनिंग खेलकर अपनी टीमो को जीत दिलाई है.
वर्तमान समय के क्रिकेट में इन सभी बल्लेबाजो में काफी प्रतिस्पर्धा है. मगर ये तीनो ही खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान भी करते है और एक दूसरे के गेम को पसंद भी करते है और कई बार एक दूसरे की पारियों की तारीफे भी करते है.
ऐसा ही एक और नमूना तब देखने को मिला जब रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने मात्र 59 गेंदों में 126 रन का तूफानी शतक जड़ डाला. तब विराट कोहली ने तुरन्त ट्विटर पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर की इस तूफानी शतक के लिए तारीफे करते हुए ट्विट किया और लिखा
Wow @davidwarner31 Unbelievable. This is power hitting at its very best 👌
— Virat Kohli (@imVkohli) April 30, 2017
“वाह क्या बात है चमत्कारिक है डेविड वार्नर की ये पॉवर हिटिंग “प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिए धोनी के सामने होंगे उनके सबसे फेवरेट खिलाड़ी
गौरतलब है की आइपीएल-10 के 37वें मैच में कल कोलकाता और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने वार्नर के 126 रन के तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए कोलकाता को जीत के लिए 210 रन बनाने थे. जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 161 रन ही बना सकी और 48 रनों से मैच गंवा दिया.