IND vs NZ: एक रन पर आउट होने के बाद भी ऋद्धिमान साहा ने बनाया कीर्तीमान, 75 साल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. साहा साल 1946 के बाद से भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड दत्ताराम हिंदलेकर के नाम पर दर्ज था. हालांकि साहा इस मुकाबले में बल्ले से कुछ ख़ास योगदान नहीं दे सके और सिर्फ 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए.

फारुख इंजीनियर को पीछे छोड़ा

IND vs NZ: एक रन पर आउट होने के बाद भी ऋद्धिमान साहा ने बनाया कीर्तीमान, 75 साल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा की उम्र 37 साल 32 दिन है. उन्होंने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के साथ ही फारुख इंजीनियर को पीछे छोड़ा दिया है, जिन्होंने 36 साल 338 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. साहा से पहले यह रिकॉर्ड दत्ताराम हिंदलेकर के नाम पर था, जिन्होंने 37 साल 231 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

साल 2010 में किया था साहा ने डेब्यू

IND vs NZ: एक रन पर आउट होने के बाद भी ऋद्धिमान साहा ने बनाया कीर्तीमान, 75 साल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 3

ऋद्धिमान साहा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को आराम दिया है और उनकी जगह साहा को टीम में मौका मिला है. इस सीरीज के लिए साहा के अलावा केएस भरत भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.