रिद्धिमान साहा ने बताया अश्विन, कुलदीप और जडेजा में से कौन है सर्वश्रेष्ठ स्पिनर 1

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, इसका यह कतई मतलब नही कि वह आराम फरमा रहे हैं. साहा फिलहाल बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं.

बंगाल की टीम पहले मैच में सर्विसेज से भिड़ेगी. साहा को वर्तमान  क्रिकेट में अच्छे विकेट कीपरों में गिना जाता है. उन्होंने जिस तरह से कुछ बेहतरीन स्टंपिंग की हैं, उसने दुनिया के कई दिग्गजों ने सराहना की है.

Advertisment
Advertisment

प्रसिद्द खेल वेबसाईट स्पोर्ट्सवाला से बात करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह भारतीय स्पिनर्स गेंदबाज दुनिया के अन्य गेंदबाजों से अलग हैं.

दुनिया के अन्य गेंदबाजों से बिल्कुल अलग हैं ये-

रिद्धिमान साहा ने बताया अश्विन, कुलदीप और जडेजा में से कौन है सर्वश्रेष्ठ स्पिनर 2

साहा ने रवीन्द्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव तीनों के सामने ही विकेटकीपिंग की है. इस लिए उन्होंने कहा, हाँ मुझे तीनो ही गेंदबाजों के सामने कीपरिंग करने का अनुभव प्राप्त है. ये गेंदबाज दुनिया के अन्य गेंदबाजों  से बिल्कुल अलग हैं. जहां तक बात अश्विन और जड़ेजा की है तो दोनों ही एक दूसरे से बिल्कुल अलग गेंदबाज हैं.

Advertisment
Advertisment

ये अंतर है अश्विन और जड़ेजा के बीच-

रिद्धिमान साहा ने बताया अश्विन, कुलदीप और जडेजा में से कौन है सर्वश्रेष्ठ स्पिनर 3

अश्विन और जड़ेजा के बीच अंतर को स्पष्ट करते हुए साहा ने कहा, “अश्विन के पास जहां कई तरह के गेंदबाजी में मिश्रण हैं. आप यह अंदाजा लगा ही नही सकते कि अगली गेंद कौन सी आ रही है. अश्विन अपनी गेंदों से न केवल बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं, कि अगली गेंद कौन सी आएगी बल्कि उनकी गेंदों पर कीपर भी चकमा कहा जाता है और अपने पैर टिका नही सकता.”

जड़ेजा मुर्ख बनाने में माहिर हैं-

रिद्धिमान साहा ने बताया अश्विन, कुलदीप और जडेजा में से कौन है सर्वश्रेष्ठ स्पिनर 4

साहा ने जड़ेजा के बारे बात करते हुए कहा, “जड़ेजा अपनी गति से बल्लेबाजों को मूर्ख बनाने में माहिर हैं. कुलदीप को तो समझना बेहद ही मुश्किल है. वैसे भी चाइनामैन गेंदबाज अपने आप में ही मिस्ट्री होते हैं, लेकिन इसके बावजूद अश्विन कुलदीप से ज्यादा कठिन गेंदबाज हैं.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...