पिंक बॉल टेस्ट के बाद चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर, मुंबई में हुई उंगली की सर्जरी 1

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी रिद्धिमान साहा 2018 में दक्षिण अफ्रीका सीरीज में चोटिल हो गए थे। इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनकी टीम में वापसी हुई थी। वहां उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन घरेलू सीजन में खेले 5 मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। ऋषभ पंत को खराब विकेटकीपिंग की वजह से बेंच पर बैठना पड़ा था।

पिंक बॉल टेस्ट में चोटिल

रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच को दौरान चोटिल हो गए थे। मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते समय उनका रिंग फिंगर फ्रैक्चर हो गया था। हालांकि, मैच के दौरान वह लगातार कीपिंग कर रहे थे और चोट की कोई जानकारी नहीं आई थी।

Advertisment
Advertisment

उन्हें इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में गिना जाता है। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह का अद्भुत कैच लपका था। इससे पहले भी वह कई असंभव कैच ले चुके हैं।

रिद्धिमान साहा के उंगुली की सर्जरी हुई

पिंक बॉल टेस्ट के बाद चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर, मुंबई में हुई उंगली की सर्जरी 2

रिद्धिमान साहा के फ्रैक्चर होने के बाद उनकी उंगुली की सर्जरी करनी पड़ी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि फ्रैक्चर को सही करने के लिए सर्जरी की जरुरत पड़ी।

बीसीसीआई मेडिकल टीम ने हाथ और कलाई विशेषज्ञ से परामर्श किया और यह सुझाव दिया गया कि साहा फ्रैक्चर की सर्जरी करनी पड़ेगी। इसके बाद मंगलवार को मुंबई सफल सर्जरी हुई। वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में अपना पुनर्वास शुरू करेंगे।

फरवरी में टेस्ट सीरीज

पिंक बॉल टेस्ट के बाद चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर, मुंबई में हुई उंगली की सर्जरी 3

भारतीय टीम के इस साल अब कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलना है। टीम अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। वहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 21 फरवरी से होगी।

Advertisment
Advertisment

उस सीरीज में अभी करीब 3 महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में उससे पहले ही रिद्धिमान साहा के फिट होने की उम्मीद की जा सकती है। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टीम की जीत में उनके विकेट कीपिंग की अहम भूमिका रही है।