इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की लवलाइफ है बहुत ही दिलचस्प, 'ऑरकुट' में फोटो देखकर ही दे बैठा था अपना दिल  1
India's Gautam Gambhir, Wriddhiman Prasanta Saha, Mahendra Singh Dhoni and VVS Laxman during the fourth Npower test match between England and India at the Kia Oval, London (Photo by Anthony Devlin/PA Images via Getty Images)

वैसे तो हमारे सभी क्रिकेटरों की लवलाइफ काफी दिलचस्प रहती है, लेकिन अगर सभी क्रिकेटरों में से किसी एक भारतीय खिलाड़ी की लवलाइफ सबसे ज्यादा दिलचस्प रही है, तो वह भारतीय टीम के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साह की रही है.

 ‘ऑरकुट’ में फोटो देखकर ही दे बैठे थे अपना दिल 

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की लवलाइफ है बहुत ही दिलचस्प, 'ऑरकुट' में फोटो देखकर ही दे बैठा था अपना दिल  2

अपनी शानदार विकेटकीपिंग से सभी भारतीय प्रशंसको का दिल जीत चुके रिद्धिमान साह अपना दिल अपनी पत्नी को सोशल मिडिया साईट ‘ऑरकुट’ में फोटो देखकर ही दे बैठे थे.

दरअसल, साह ने अपनी पत्नी देब्रती साह को पहली बार ‘ऑरकुट’ में ही देखा था और वही से ही उन्होंने देब्रती साह को अपनी पत्नी बनाने के बारे में सोच लिया था.

रोमी कहकर पुकारते है अपनी पत्नी को 

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की लवलाइफ है बहुत ही दिलचस्प, 'ऑरकुट' में फोटो देखकर ही दे बैठा था अपना दिल  3

आपको बता दे, कि अपनी पत्नी देब्रती साह को रिद्धिमान साह प्यार से रोमी कहकर पुकारते है. 2007 में पहली बार देब्रती साह और रिद्धिमान साह दुसरे से मिले थे.

देब्रती साह और रिद्धिमान साह ने चार साल तक एक दुसरे को डेट किया और फिर 2011 में दोनों ने शादी कर ली. साल 2013 में देब्रती साह और रिद्धिमान साह की एक लड़की हुई जिसका नाम दोनों अन्वी साह रखा है.

धोनी संन्यास के बाद से निभा रहे है विकेटकीपर की भूमिका 

इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की लवलाइफ है बहुत ही दिलचस्प, 'ऑरकुट' में फोटो देखकर ही दे बैठा था अपना दिल  4

गौरतलब है, कि महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिद्धिमान साह मिली हुई है. जिसे साह बखूबी भी निभा रहे है.

इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेले टेस्ट मैच के दौरान रिद्धिमान साह के विकेटकीपिंग की जमकर तारीफ हुई थी. रिद्धिमान साह कई बार भारतीय टीम के लिए अपनी शानदार कीपिंग के चलते शानदार डाइव कैच पकड़ चुके है. वही कई बार रिद्धिमान साह ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई उपयोगी पारियां भी खेली है और भारतीय टीम को कई बार संकट की स्थिति से उबारा है.

ऐसा रहा है अबतक साह का क्रिकेट करियर 

इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की लवलाइफ है बहुत ही दिलचस्प, 'ऑरकुट' में फोटो देखकर ही दे बैठा था अपना दिल  5

आपको बता दे, कि रिद्धिमान साह भारतीय टीम के लिए अबतक 29 टेस्ट मैच व 9 वनडे मैच खेल चुके है. रिद्धिमान साह ने अपने खेले 29 टेस्ट मैच में अबतक 31.83 की औसत से 1146 रन बनाये हुए है जिनमे उन्होंने 3 शतक व 5 अर्धशतक लगाये हुए है. वही 9 अंतराष्ट्रीय वनडे मैच में रिद्धिमान साह ने 13.67 की औसत से 41 रन बनाये हुए है.

यहाँ देखे वीडियो ऑफ़ द डे

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul