Wriddhiman Saha Breaks Silence On Bengal Cricket Team
Wriddhiman Saha Breaks Silence On Bengal Cricket Team

कुछ दिन पहले ही विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले एक बड़ा कदम उठाया था. दरअसल, रिद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी नॉक आउट मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था.

वहीं, अब साहा ने बंगाल क्रिकेट टीम से रिश्ता तोड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले के लिए भी अगर उन्हें बंगाल की टीम में चुना जाता है, तो भी वो इस सीजन में इस टीम की तरफ से नहीं खेलेंगे.

Advertisment
Advertisment

बंगाल टीम से हुए विवाद पर Wriddhiman Saha ने तोड़ी चुप्पी

Wriddhiman Saha Breaks Silence On Bengal Cricket Team
Wriddhiman Saha Breaks Silence On Bengal Cricket Team

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को मौका न मिलने के कारण हुई थी. हुआ यूँ कि रिद्धिमान साहा ने राज्य क्रिकेट संघ से इंटर-स्टेट एनओसी के अनुरोध किया था. इस मसले पर सीएबी के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि वह अड़ियल रुख अपना रहे हैं.

उनका कहना है कि किसी भी खिलाड़ी को राज्य क्रिकेट संघ से मनमानी नहीं करनी चाहिए. वहीं अब साहा ने बंगाल टीम से हुए विवाद को लेकर स्पोर्ट्सस्टार से कहा,

“मेरे लिए भी यह बहुत दुखद एहसास है कि बंगाल के लिए इतने लंबे समय तक खेलने के बाद मुझे इस तरह के हालात से गुजरना पड़ा. यह निराशाजनक है कि लोग इस तरह की टिप्पणियां करते हैं और आपकी ईमानदारी पर सवाल उठाते हैं. एक खिलाड़ी के रूप में, मैंने पहले कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया था, लेकिन अब जब ऐसा हो गया है, तो मुझे भी (आगे बढ़ने) की जरूरत है.”

‘मैं बंगाल के लिए नहीं खेलूंगा’- साहा

Wriddhiman Saha: I will nit play for bengal
Wriddhiman Saha: I will nit play for bengal

उन्होंने आगे कहा,

“मैंने अपना मन बना लिया था कि मैं बंगाल के लिए नहीं खेलूंगा, मैंने (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अविषेक डालमिया) को फोन पर जानकारी दे दी थी. लेकिन, मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा और बंगाल टीम से अलग होने से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करूंगा और एनओसी हासिल करूंगा.”

लिहाजा, रिद्धिमान साहा के बयानों से यह साफ हो गया है कि वह अगले सीजन से नई टीम के साथ घरेलू क्रिकेट खेलेंगे.

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer