रिद्धिमान साहा से क्रिकेट और फुटबॉल से जुड़े कई मजेदार सवालों के जवाब दिए 1

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साह करीब 18 महीने टीम से बाहर रहे। इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर ऋषभ पंत ने टीम में जगह पक्की कर ली थी। बल्ले से तो पंत का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन विकेट के पीछे वह कुछ खास नहीं कर पाए। इसी वजह से साहा को वापसी के बाद खेलने का मौका मिला और उन्होंने टेस्ट टीम में फिर से जगह पक्की कर ली।

रिद्धिमान साहा से हुए सवाल

रिद्धिमान साहा

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद रिद्धिमान साहा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को इंटरव्यू दिया। इसमें उनसे कई सवाल किये गये। उनसे पूछा गया कि ऋषभ पंत से वह क्या एक चीज सीखना चाहेंगे। इसके जवाब में साहा ने कहा, उनकी शॉट लगाने की क्षमता।

Advertisment
Advertisment

साहा की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन कीपर में गिने जाते हैं। उनसे सवाल पूछा गया कि अगर वह गेंदबाज होते तो किसे अपना विकेटकीपर चुनते। इसके जवाब में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का नाम लिया।

साहा से जब पूछा गया कि टीम इंडिया का सबसे खराब गायक कौन हैं, तो साहा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम लिया.

कई सवालों के जवाब दिए

रिद्धिमान साहा से क्रिकेट और फुटबॉल से जुड़े कई मजेदार सवालों के जवाब दिए 2

रिद्धिमान साहा से यहाँ कई और सवाल पूछे गये। जब उनसे पूछा गया कि क्रिकेट में सबसे बेहतरीन दिमाग किसका है। इसके जवाब में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया।

आईपीएल 2014 के फाइनल में शतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दोनों में अर्धशतक बनाने में उन्होंने कोलकाता टेस्ट में खेली पारियों को बेहतर माना है। राशिद खान और रविचंद्रन अश्विन में उन्होंने राशिद खान के खिलाफ कीपिंग करना मुश्किल बताया।

Advertisment
Advertisment

फुटबॉल के सवालों के जवाब दिए

रिद्धिमान साहा से क्रिकेट और फुटबॉल से जुड़े कई मजेदार सवालों के जवाब दिए 3

रिद्धिमान साहा बंगाल से हैं और इसी वजह से फुटबॉल से भी काफी जुड़ाव है। यहाँ उनसे फुटबॉल से जुड़े कई सवाल पूछे गये। उन्होंने 2006 विश्व कप की विजेता इटली को अपनी पसंदीदा टीम बताई।

इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के दिग्गज पेले और अर्जन्टीना के मेराडोना में पेले को चुना। लियोनन मेसी और और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कौन बेहतर फुटबॉलर है, यह सवाल हमेशा उठता है। साहा ने मेसी को अपनी पसंद बताई है।