कोच अनिल कुंबले ने कहा रिद्धिमान साहा कों अगले 2 मैचो के लिए रखा जाये टीम से बाहर 1

भारत के प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने टेस्ट विशेषज्ञ विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को 2 हफ्ते के आराम की सलाह दी हैं, जिसके बाद साहा बंगाल के शुरूआती 2 रणजी मैच में टीम की हिस्सा नहीं होंगे. बंगाल को पहले 2 रणजी मैच उत्तरप्रदेश और पंजाब के साथ खेलने हैं.

32 वर्षीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध कड़ी मेहनत करते हुए 452 ओवरों तक विकेटकीपिंग की थी, इसके आलावा साहा ने ईडन गार्डन टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर मैन ऑफ़ द मैच भी जीता था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: वीरेंद्र सहवाग के बाद अब अशोक डिंडा ने बनाया अश्विन का मजाक

रिद्धिमान साहा इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली 5 मैचो की टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम से दोबारा जुड़ेंगे.

बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने जयपुर में पीटीई से बात करते हुए कहा कि,

मुझे सूचित किया गया है कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ने रिद्धिमान को लगातार तीन टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद आराम की सलाह दी है. जिसके बाद साहा  के बंगाल के लिए पहले दो रणजी ट्राफी मैचों में नहीं खेलने की उम्मीद है. साहा ने कड़ी मेहनत की है और आगे इंग्लैंड से टेस्ट मैच भी होने हैं, इसलिये यही सही होगा कि साहा कों उचित आराम मिल जाये”.

 

Advertisment
Advertisment

बंगाल की टीम को गुरूवार को उत्तरप्रदेश के साथ मैच खेलना हैं.

तिवारी ने यह भी बताया कि 20-23 अक्टूबर के बीच पंजाब के विरुद्ध होने वाले मैच में साहा टीम के हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन तिवारी की उम्मीद है कि 27-30 अक्टूबर के बीच रेलवे के विरुद्ध साहा खेल सकते हैं. यह मैच साहा के लिए इंग्लैंड सीरीज के पहले अभ्यास करने का अच्छा विकल्प होगा.

यह भी पढ़े: रिकार्ड्स: रिद्धिमान साहा ने तोड़ा 55 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

बंगाल टीम मैनेजमेंट अब यह समझ चुकी है, कि साहा अब भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य है, ऐसे में उन्हें बिना साहा के खेलने की आदत डालनी होगी. खासतौर पर इस सीजन में, क्योंकि भारत को इस सीजन में 10 घरेलु टेस्ट मैच खेलने है, ऐसे में साहा बंगाल टीम के साथ कम समय व्यतीत करते हुए नज़र आयेगे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.