wtc-final-2023-shubman-gill-batting-at-no-5-in-wtc-final-match-kl-rahul-opener

शुभमन गिल: क्रिकेट जगत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग की धूम मची हुई है. सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कई विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के बाद तुरंत ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से  11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेलना है.

इस मैच से पहले टीम इंडिया को अपने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पर टीम इंडिया के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में शुभमन गिल को जोर का झटका लग सकता है.

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल नहीं करेंगे पारी की शुरुआत!

शुभमन गिल

टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार जगह बनाकर इतिहास रचा है. पिछले मुकाबले में कीवी टीम से हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम इस आगामी फाइनल मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रही है. अपनी प्लेइंग 11 और बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर भी बोर्ड और मैनेजमेंट काफी ज्यादा विचार कर रही है और इसी के चलते ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है की शुभमन गिल की जगह टीम में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है.

टीम के अहम खिलाड़ी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के चोट के चलते टीम से बाहर होने पर मिडिल आर्डर थोडा कमजोर नजर आता है. ऐसे में मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेज सकती है. बता दें राहुल इंग्लैंड में पहले भी मुश्किल मौकों पर सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर चुके है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है.

विकेटकीपिंग का रिस्क नहीं लेगी टीम इंडिया

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में केएल राहुल को मिला मौका, तो शुभमन गिल को लगा तगड़ा झटका 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल कई मौकों पर टी20 मुकाबलों और वनडे मुकाबलों में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ चुके है. लेकिन WTC फाइनल में केएल राहुल से कीपिंग कराने का रिस्क ना लेते हुए टीम केएस भरत को एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल कर सकती है. मिडिल आर्डर को मजबूत करने के लिए रहाने नंबर 5 पर नजर आ सकते है. ऐसे में 5 गेंदबाज़ के साथ 6 बल्लेबाज़ की रणनीति में शुभमन गिल फिट नहीं बैठ पाते है जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. रोहित, राहुल, पुजारा, कोहली, रहाणे और भरत ये 6 बल्लेबाज़ टीम के लिए अच्छा कॉम्बिनेशन साबित हो सकते है.