Australia slips on second place in world test championship points table

WTC Points Table: सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (AUS vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया जो एक रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर ड्रॉ हो गया। एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम 0-3 से पीछे चल रही है। लेकिन चौथा टेस्ट ड्रा करा कर कंगारू टीम को बड़ा झटका दिया। मैच ड्रा होने पर ICC World test championship के WTC Points Table में मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है।

इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज ने कंगारू से छिना जीत

मैच ड्रॉ कराकर England ने Australia को WTC Points Table में करवाया भारी नुकसान, जानिए सभी टीमों का हाल 1

Advertisment
Advertisment

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैचसीडनी में खेला गया जहां, कंगारू टीम (AUS vs ENG) आखिरी दिन जीत के करीब आ गई थी। लेकिन वो सिर्फ जीत से महज एक विकेट से चूंक गई। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम को 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाने में सफल रही और मैच को ड्रॉ करा लिया।  इंग्लिश टीम की तरफ से 10वें नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी करने आए और अपना विकेट तक नहीं गंवाया। इसमें उनका बखूबी साथ निभाया जेम्स एंडरसन ने। ब्रॉड ने 35 गेंदों में कुल 8 रन बनाए जबकि एंडरसन 6 गेंदे खेलने के बावजूद शून्य रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरे स्‍थान पर आ गई कंगारू टीम

चौथा टेस्ट ड्रॉ होने से ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लगा है। इस मैच के बाद आईसीसी की तरफ से जारी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)  में इस समय श्रीलंकाई टीम फिर से पहले पायदान पर आ गई गई है। श्रीलंका दो जीत के साथ पहले स्थान पर तो है ही साथ ही साथ श्रीलंकाई टीम के पास जीत प्रतिशत भी 100 है। दूसरे स्थान पर कंगारू टीम है जिसके तीन जीत में 40 पॉइंट हैं और जीत का प्रतिशत 83.33 है। वहीं, पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है।

पाकिस्तान तीन जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है और इस टीम का प्रतिशत 75 है जबकि भारतीय टीम चार जीत और दो हार के साथ चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया का प्रतिशत 55.21 का है। बता दें कि आखिरी स्थान पर इंग्लैंड की टीम है जिसके खाते में एक जीत और पांच हार दर्ज है।  इस टीम का प्रतिशत 10.41 है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए ड्रॉ बना मुसीबत

मैच ड्रॉ कराकर England ने Australia को WTC Points Table में करवाया भारी नुकसान, जानिए सभी टीमों का हाल 2

बता दें कि गाबा टेस्ट मैच (AUS vs ENG) में इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी मात मिली थी जबकि एडिलेड (AUS vs ENG)  में वह 275 रन से हारी। वहीं, मेलबर्न (AUS vs ENG) में खेले गए मैच में इंग्लिश टीम को एक पारी और 14 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। इसके साथ ही सिडनी टेस्ट (AUS vs ENG) मैच की पहली पारी में कंगारू टीम ने 416 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 294 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों की मजबूत बढ़त बनाई और दूसरी पारी को 265/6 के स्कोर पर घोषित कर दिया।  इंग्लैंड के लिए टारगेट मुश्किल था लेकिन इसके बावजूद भी टीम ने मैच को ड्रॉ करवा ही लिया।