WTC Points Table Team India On Number 3
WTC Points Table Team India On Number 3

WTC Points Table: भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है.

5वें टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से लग रह था कि भारत इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने में कामयाब होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं, मेजबान टीम ने जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को तगड़ा झटका दिया है. आइये जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत की स्थिति क्या है?

Advertisment
Advertisment

WTC Points Table में भारत टॉप-5 में बरक़रार

WTC Points Table Team India On Number 3
WTC Points Table Team India On Number 3

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालाँकि, इससे भारतीय टीम के जीत का प्रतिशत जरुरु कम हुआ है. टीम इंडिया अभी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में टॉप-3 में बरकरार है. भारत से आगे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया है.

वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर पाकिस्तान जीतती है तो रैंकिंग में भारत को झटका लग सकता है. इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में अभी भी 7वें पायदान पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-5 टीमों की बात करें तो पहले पायदान पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका तीसरे पर भारत, चौथे पर पाकिस्तान और 5वें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम कब्जा का है.

यहाँ देखें WTC Points Table

Pos Team Matches Won Lost Drawn NR Points PCT
1 Australia 9 6 0 3 0 84 77.78
2 South Africa 7 5 2 0 0 60 71.43
3 India 12 6 4 2 0 77 53.47
4 Pakistan 7 3 2 2 0 44 52.38
5 West Indies 9 4 3 2 0 54 50
6 Sri Lanka 7 3 3 1 0 40 47.62
7 England 16 5 7 4 0 52 33.33
8 New Zealand 9 2 6 1 0 28 25.93
9 Bangladesh 10 1 8 1 0 16 13.3

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer