WTC Points Table: Test Championship में Team India का हुआ बुरा हाल, पाकिस्तान भी लुढ़का, टॉप पर है ये टीम 1

WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत अलग-अलग देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला खेला जा रहा है. जिससे लगातार WTC Points Table में बदलाव हो रहा है. वहीं, world test championship की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेले गए पहले मुकाबले के बाद भारी उलटफेर हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ पाकिस्तान को भी नुकसान उठाना पड़ा है.

दूसरे पायदान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया

WTC Points Table: Test Championship में Team India का हुआ बुरा हाल, पाकिस्तान भी लुढ़का, टॉप पर है ये टीम 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड की टीमें एशेज सीरीज (Ashes Series) में खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में धमाकेदार एंट्री ली है. ऑस्ट्रेलिया के एंट्री से टीम इंडिया और पाकिस्तान को अंकतालिका में में नुकसान झेलना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे पायदान पर एंट्री ली है जबकि पाकिस्तान (Pakistan) और टीम इंडिया (Team India) नीचे लुढ़क गई है.

चौथे नंबर पर खिसकी टीम इंडिया

WTC Points Table: Test Championship में Team India का हुआ बुरा हाल, पाकिस्तान भी लुढ़का, टॉप पर है ये टीम 3

WTC Points Table में टॉप पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम है जबकि डब्ल्यूटीसी (WTC) के तहत महज एक टेस्ट मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच जीतकर कुल 12 अंक हासिल किए हैं. वहीं, श्रीलंका (Sri Lanka) 24 अंकों के साथ पहले स्थान पर अब भी काबिज है लेकिन परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बराबर पर है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत और परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब-किताब ने भारत और पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान (Pakistan) दूसरे से तीसरे जबकि टीम इंडिया (Team India) तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है.

7वें नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड

Advertisment
Advertisment

Team India ने अब तक WTC के तहत कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत हासिल हुई है जबकि एक मैच में शिक्स्त झेलनी पड़ी है वहीं, 2 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैंवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका(WTC Points Table) में टीम इंडिया के कुल 42 अंक है लेकिन 2 मैच जीते और एक मैच गंवाने वाला पाकिस्तान (Pakistan) 24 अंकों के बावजूद तीसरे स्थान पर काबिज है, इसके पीछे की वजह परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स है, जिससे टीम की रैंकिंग तय की जा रही है. वहीं, एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला टेस्ट हारने पर इंग्लैंड चौथे से खिसक कर सीधे 7वें स्थान पर पहुंच गया है.

अफ्रीकी टीम करेगी अभियान की शुरूआत

WTC Points Table: Test Championship में Team India का हुआ बुरा हाल, पाकिस्तान भी लुढ़का, टॉप पर है ये टीम 4

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का यह दूसरा सीजन है. इस चैंपियनशिप में कुल 9 टीम शामिल है जिसमें अब तक दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर सभी टीमें कम से कम एक मुकाबला खेल चुकी है. हालांकि, टीम इंडिया (Team India) इस महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेगी जहां, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है जिससे साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरूआत करेगी. टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका टूर काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम अब तक अफ्रीकी सरजमीं में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है.