पाकिस्तान की हार से भारत के WTC फाइनल में पहुंचने का रास्ता हुआ साफ़, अब ये 2 टीमें कर रही FINAL के लिए क्वालीफाई 1

WTC Points Table:  पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से तीन टेस्ट मैच की सीरीज को 3-0 से हार चुकी है. कराची में खेले गये तीसरे और आखरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाक टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार के बाद पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पूरी तरह बाहर हो चुकी है.

ऐसे में पाकिस्तान की हार के बाद पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इंग्लैंड की टीपॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर नजर आ रही है वही पर भारतीय टीम का भी फाइनल में खेलने की सम्भावना बढ़ गयी है. आइये नजर डालते है पाक की हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल पर:

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान 3-0 की हार के साथ चैंपियनशिप से बाहर

पाकिस्तान की हार से भारत के WTC फाइनल में पहुंचने का रास्ता हुआ साफ़, अब ये 2 टीमें कर रही FINAL के लिए क्वालीफाई 2
Team England

पहले टेस्ट मैच में 74 रन की और दूसरे मुकाबले में 26 रन की हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम को तीसरे टेस्ट मैच में जीत की उम्मीद थी लेकिन टीम की बल्लेबाज़ी ने एक बार फिर निराश किया. पाक टीम ने यह मुकाबला 8 विकेटो से खो दिया. इस हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है जिसके तहत टीम पांचवे पायदान से गिरकर सातवें पायदान पर पहुँच चुकी है.

पाकिस्तान अब 56 पॉइंट्स और 35.89 जीत प्रतिशत के साथ सातवें नंबर पर आ गयी है. हार के साथ पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुकी है. वही इंग्लैंड की टीम जीत के साथ पांचवें पायदान पर आ गयी है. उनके अब 124 पॉइंट्स के साथ 46.97 जीत प्रतिशत है.

भारतीय टीम की फाइनलिस्ट के तौर पर पकड़ मजबूत

WTC Points Table
Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में भारत की स्थिति देखे तो इंग्लैंड की जीत के साथ भारत की दूसरे नंबर पर पकड़ और मजबूत हो गयी है. पाकिस्तान की 3-0 हार से भारत को कहीं ना कहीं बड़ा फायदा हुआ हैं, क्योंकि इस सीरीज से पहले पाकिस्तान भी फाइनल खेलने की दावेदार थी.

साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया दूसरे स्थान पर आ गयी थी. भारतीय टीम इस समय 87 पॉइंट्स और 55.77 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ नंबर दो पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) के फ़ाइनल मुकाबले की बात करें तो भारत के अलावा अभी दो टीमें फ़ाइनल खेलने की प्रबल दावेदार हैं.

Advertisment
Advertisment

इसमें पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का है जबकि दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. जबकि साउथ अफ्रीका नंबर तीन पर 54.55 %पॉइंट्स के साथ काबिज़ है तो आगमी सीरीज जीत के साथ उनकी फाइनल में पहुँचने की उम्मीद अभी बरकरार है. WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होना लगभग तय लग रहा है.

यहाँ देखें WTC Points Table

पाकिस्तान की हार से भारत के WTC फाइनल में पहुंचने का रास्ता हुआ साफ़, अब ये 2 टीमें कर रही FINAL के लिए क्वालीफाई 3