महिला विश्वकप 2017: ऑस्ट्रेलिया के सामने करना पड़ा हार का सामना, लेकिन बड़े रिकार्ड्स बना गया भारत 1
©Getty Images

बुधवार(12 जुलाई) को महिला विश्वकप 2017 के एक अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय टीम को एकतरफ़ा मुक़ाबले में 8 विकेट से हराकर सेमी-फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं.

कुछ ऐसा रहा मैच का रोमांच

Advertisment
Advertisment
महिला विश्वकप 2017: ऑस्ट्रेलिया के सामने करना पड़ा हार का सामना, लेकिन बड़े रिकार्ड्स बना गया भारत 2
©Getty Images

मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैंनिंग ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया जिसके बाद भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज़ पूनम राउत(106) और मिताली राज(69) के शानदार पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 226/7 का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पेरी सबसे सफ़ल गेंदबाजी रही. पेरी ने 10 ओवरों में महज 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत दी. 103 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैंनिंग और आल-राउंडर पेरी ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मैच जीता दिया. लैंनिंग ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली, जबकि पैरी 60 रनों पर  नाबाद रही.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के महिला टीम के बीच खेले गए मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र:-

i) मैच के दौरान महिला एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाली मिताली राज पहली महिला क्रिकेटर बनी. मिताली इंग्लैंड की शेर्लोट्स एडवर्ड्स(5992) को पछाड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी बनी.    भारतीय टीम की हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने बनाया भारत के साथ मिताली राज और झूलन गोस्वामी का मजाक

ii) मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों ने अर्धशतक लगाया. महिला विश्वकप इतिहास में यह चौथा मौका है, जब दोनों टीम के कप्तानों ने 50+ का स्कोर बनाया हैं. वर्ष 2013 में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में यह आख़िरी बार देखने को मिला था.

Advertisment
Advertisment

iii) मेग लैनिंग और एलीस पेरी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 8 बार शतकीय साझेदारी बनाई है, जोकि महिला एकदिवसीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी हैं. बेलिंडा क्लार्क और लिसा नाइटली की जोड़ी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 10 बार शतकीय साझेदारी बनाई हैं.    भारतीय प्रसंशक ने ट्वीटर के जरिये बताया स्मृति मंधाना को सहवाग का दूसरा वर्जन, तुरंत सहवाग ने इस प्रसंशक को दिया शानदार जवाब

iv) मिताली राज ने वर्ष 2017 में 9 बार 50+ का स्कोर बनाया है, जोकि एक कैलेडर वर्ष में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हैं. मिताली के आलावा पेरी ने भी वर्ष 2016 में 9 बार 50+ का स्कोर बनाया था.

v) मिताली राज ने एकदिवसीय क्रिकेट में 21 बार शतकीय साझेदारी बनाई है, जोकि एकदिवसीय क्रिकेट में  तीसरी सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क(25) और सूजी बेट्स(23) ने मिताली से ज्यादा बार शतकीय साझेदारी बनाई हैं.

vi) मेग लैनिंग और एलीस पेरी की जोड़ी ने एकदिवसीय में 109.57 की औसत से रन बनायें है, जोकि महिला एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे जायदा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड हैं.    टीम की हार से निराश मिताली ने कहा नहीं हूँ रिकॉर्ड से खुश, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

vii) मैच के दौरान पूनम राउत और मिताली राज ने दुसरे विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी बनाई, जोकि एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए दुसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हैं. इससे पहले वर्ष 2016 में स्मृति मंडणा और मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 150 रनों की साझेदारी बनाई थी.

viii) भारत की सलामी बल्लेबाज़ पूनम राउत ने मौजूदा विश्वकप में 277 रन बनायें है, जोकि एक विश्वकप में भारतीय महिला द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. इससे पहले विश्वकप 2000 में अंजुम चोपड़ा ने 267 रन बनायें थे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.