'मेरे प्यारे सूर्या तुम...' सूर्यकुमार यादव का जबड़ा फैन निकला WWE का ये सुपरस्टार, तारीफ में कहा कुछ ऐसा जीत लिया भारतीय फैंस का दिल

सूर्यकुमार यादव की न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 रनों की पारी ने खेल जगत को चौंका दिया है। इस पारी के बाद हर कोई सूर्या की जमकर तारीफ कर रहा है। विराट कोहली ,सचिन तेंदुलकर से लेकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तक हर कोई ऐसी धमाकेदार पारी के लिए शाबाशी दे रहा है। इसी क्रम में WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर भी सूर्यकुमार यादव द्वारा खेली गई पारी से प्रभावित हुए।

ड्रू मैकइंटायर का सूर्या को लेकर चौंकाने वाला बयान

'मेरे प्यारे सूर्या तुम...' सूर्यकुमार यादव का जबड़ा फैन निकला WWE का ये सुपरस्टार, तारीफ में कहा कुछ ऐसा जीत लिया भारतीय फैंस का दिल 1

Advertisment
Advertisment

ड्रू मैकइंटायर ने सूर्या की तारीफ़ में ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे सूर्यकुमार यादव इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी 20 खिलाड़ी!” बता दें कि ड्रू मैकइंटायर के ट्वीट ने साबित कर दिया कि सूर्यकुमार यादव की पारी वास्तव में दुनिया भर में सभी को पसंद आई है। दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते हुए सूर्य हैं सूर्यकुमार यादव

suryakumar-yadav-web-5673

न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उगलता नजर आया। उन्होंने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। Suryakumar Yadav ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की नॉटआउट पारी खेली। जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे थे। लेकिन तीसरे टी-20 मैच में सूर्या महज 13 रन बनाकर ही आउट हुए, लेकिन उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द’ सीरीज से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav ने कहा, ”मैं ख़ुश हूं कि हमने सीरीज जीत ली। हालांकि अच्छा होता कि ये मैच पूरा होता ,लेकिन हम सीरीज़ जीत गए इसकी खुशी काफी है। मौसम किसी के भी हाथ में नहीं है। फ़िलहाल अपने सिर पर बिना कोई बोझ डाले मैं अपनी बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठा रहा हूं।”

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या के शानदार परफॉरमेंस को देखते हुए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया।