WWT-20 : जाने कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं भारत और आयरलैंड का मैच 1

आईसीसी टी-20 महिला विश्व कप 2018 में आज 13वां लीग मुकाबला भारत और आयरलैंड की टीम के बीच गयाना में खेला जायेगा. भारत की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की टीम एक बड़ा उलटफेर करना चाहेगी. इस मैच के चलते ही हम आपकों इस मैच के प्रसारण को लेकर पूरी जानकारी देंगे.

भारत के समय अनुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा मैच 

Advertisment
Advertisment

WWT-20 : जाने कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं भारत और आयरलैंड का मैच 2

भारत और आयरलैंड के बीच का यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा. भारत और आयरलैंड की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मैच का टॉस रात 8 बजे होगा. वहीं आधे घंटे बाद 8.30 बजे यह मैच का लाइव प्रसारण शुरू हो जायेगा.

बता दें, कि भारत के इससे पहले हुए दो मैच भी रात 8.30 बजे से ही शुरू हुए थे और भारत ने आसानी से न्यूजीलैंड व पाकिस्तान टीम के खिलाफ अपने मैच जीत लिए थे.

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते है मैच का मजा 

Advertisment
Advertisment

WWT-20 : जाने कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं भारत और आयरलैंड का मैच 3

भारत और आयरलैंड के इस मैच का मजा आप स्टार स्पोर्ट्स-1 पर व स्टार स्पोर्ट्स-1 के एचडी चैनल्स पर ले सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में आप इस मैच का मजा हिंदी व अंग्रेजी दोनों कमेंट्री के साथ ले सकते हैं. वहीं इस मैच का लुफ्त आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं. वहीं जियो टीवी में भी इस मैच का प्रसारण किया जायेगा.

इस प्रकार हैं भारतीय टीम 

Women's T20 World Cup: India beat Pakistan by 7 wickets

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना(उपकप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर और अरूंधति रेड्डी

इस प्रकार हैं आयरलैंड की टीम 

WWT-20 : जाने कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं भारत और आयरलैंड का मैच 4

लौरा डेलनी (कप्तान), किम गर्थ, सेसिलिया जॉयस, इसाबेल जॉयस, शूना कवानाघ, एमी केनेली, गैबी लुईस, लारा मैरिट्ज, सीआरा मेटकाल्फ, लुसी ओर्ली, सेलेस्टे रैक, ईमर रिचर्डसन, क्लेयर शिलिंगटन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul