भारत के युवा स्पिन गेंदबाज यजुर्वेन्द्र चहल बचपन में क्रिकेट नही इस गेम में हुआ करते थे चैंपियन 1

भारतीय टीम के नये स्पिन युवा स्पिन गेंदबाज याजुर्वेंद्र चहल ने आईपीएल से भारतीय टीम का सफ़र तय किया. आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. उन्हें जब भी मौक़ा मिलता है वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लेते हैं. वह क्रिकेट के अलावा एक अन्य खेल में भी चैंपियन थे. यह बात खुद उन्होंने एक फोटो ट्वीट कर बताई.

Advertisment
Advertisment

यजुर्वेन्द्र चहल ने यह फोटो ट्वीट की, जिसमे साफ़ तौर पर देखा जका सकता है कि वह पहले चेस में भी मास्टर रह चुके हैं. इसके बाद अब क्रिकेट में नाम कम रहे हैं. उन्होंने फोटो पर लिखा यहाँ से स्टार्ट किया और आज यहाँ पर हूँ.

कोहली को देते हैं अपनी सफलता का श्रेय-

भारत के युवा स्पिन गेंदबाज यजुर्वेन्द्र चहल बचपन में क्रिकेट नही इस गेम में हुआ करते थे चैंपियन 2

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान के नेतृत्व में खेलने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पा रहे हैं और इसने उन्हें और अधिक आक्रामक बना दिया है.

Advertisment
Advertisment

रविवार रात पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 26 रन से हराने के बाद चहल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकांश कलाई के स्पिनर आक्रामक होते हैं, लेकिन जब आपका कप्तान इतना आक्रामक हो तो आपको अधिक आक्रमण करने की स्वतंत्रता मिलती है.

बन चुके हैं भारत के इकलौते गेंदबाज-

भारत के युवा स्पिन गेंदबाज यजुर्वेन्द्र चहल बचपन में क्रिकेट नही इस गेम में हुआ करते थे चैंपियन 3

साल की शुरुवात में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी सीरीज में चहल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये टी20 मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी.

चहल के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ना सिर्फ ये मैच जीता था बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली थी. ये अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...