यशस्वी जायसवाल को आउट करने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज ने दिया सेंड ऑफ, देखें वीडियो 1

अंडर-19 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज पिच पर जूझते दिखे। बांग्लादेश ने शुरुआत से ही भारतीय टीम पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था।

यशस्वी के बल्ले से 88 रन

यशस्वी जायसवाल को आउट करने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज ने दिया सेंड ऑफ, देखें वीडियो 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय अंडर-19 टीम की शुरूआत तेज नहीं हुई लेकिन यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाल कर रखा। उन्होंने लगातार चौथी पारी में अर्धशतक लगाया। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

यशस्वी ने 121 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल था। उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। टीम 177  रन बनाकर 48वें ओवर में ऑल आउट हो गई।

गेंदबाज ने दिया सेंड ऑफ

यशस्वी जायसवाल को आउट करने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज ने दिया सेंड ऑफ, देखें वीडियो 3

88 रनों की पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए। पुल करने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले के ऊपरी भाग पर लगकर तंजीद हसन को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद से भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया।

Advertisment
Advertisment

विकेट लेने के बाद गेंदबाज इस्लाम ने पहले अपना ट्राउजर झाड़ा और उसके बाद मुंह पर उंगली डालकर बल्लेबाज को सेंड ऑफ दिया। पारी की शुरुआत से ही बांग्लादेश की टीम भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना रही थी।

178 रनों का लक्ष्य

यशस्वी जायसवाल को आउट करने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज ने दिया सेंड ऑफ, देखें वीडियो 4

बांग्लादेश के पास विश्व कप जीतने का पूरा मौका है। उन्हें पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए 178 रनों की जरुरत है। बांग्लादेश की महिला या सीनियर टीम ने अभी तक किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बनाया था।

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2016 में टीम के वेस्टइंडीज से हार मिली थी। 2018 के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम किया था।