yashasvi-rinku-ruturaj-are-out-from-race-of-playing-world-cup-2023-ajit-agarkar-confirmed

अजीत अगरकर : इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का काउन्ट डाउन शुरू हो चुका है। अवर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है।फैंस को टीम इंडिया से वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की उम्मीदें होंगी। क्योंकि जब आखिरी बार वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। तब टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। इन आंकड़ों को देखें तो टीम इंडिया ये कारनामा फिर से दोहराने वाली है।

वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप की दोनों फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया वर्ल्ड कप का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेग। वर्ल्ड कप 2023 में कौन से खिलाड़ी खेलेंगे इस बात को लेके अभी भी स्थिति साफ नहीं हुई है। वहीं कौनसे खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इसकी तस्वीर साफ हो गई है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इन 3 युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे।

Advertisment
Advertisment

अजीत अगरकर के प्लान में नहीं हैं यशस्वी,रिंकू और ऋतुराज

यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और ऋतुराज से खफा हुए अजीत अगरकर, किसी भी कीमत पर नहीं देंगे वर्ल्ड कप 2023 में जगह 1

टीम इंडिया के नए चयनकर्ता बने अजीत अगरकर जुलाई के महीने के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का चुनाव करेंगे।हालांकि अजीत अगरकर ने इस बात को लेके कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन ICC द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीमों को चुनने के लिए सिर्फ अगस्त तक का ही समय दिया है। तो ऐसे में ये जाहिर हो जाता है कि भारतीय टीम भी अगस्त के महीने में चुनी जाएगी। वर्ल्ड कप की टीम में कीसे जगह दी जाएगी और कीसे नहीं इस बात को लेके अभी भी संशय है।

लेकिन अजीत अगरकर ने ये साफ़ कर दिया है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए हल्की टीम चुनने के इरादे में बिल्कुल नहीं है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार होने वाली है। इसके साथ ही अजीत अगरकर ने ये कन्फर्म कर दिया है कि टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। अजीत अगरकर के हाल ही में लिए गए एक फैसले से इं तीनों की वर्ल्ड कप 2023 से छुट्टी हो गई है।

एशियन गेम्स का हिस्सा हैं रिंकू, यशस्वी और ऋतुराज

इस साल वर्ल्ड कप के साथ-साथ एशियन गेम्स 2023 का भी आयोजन होना है। एशियन गेम्स की तारीखें वर्ल्ड कप 2023 की तारीखों से टकरा रही हैं। यानी जो खिलाड़ी एशियन गेम्स का हिस्सा होंगे वो वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

Advertisment
Advertisment

एशियन गेम्स  2023 के लिए टीम इंडिया की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। उनके साथ यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे। यानी ये तीनों वर्ल्ड कप 2023 खेलने की प्रतिस्पर्धा से हट चुके हैं।

Also Read :रोहित शर्मा के बाद रणजी का स्टार खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान, अचानक हुआ बड़ा ऐलान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.