हाल ही में लिया था इस इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास, अब अपनी टीम का ही बना कोच 1
PERTH, AUSTRALIA - OCTOBER 29: Cricket stumps, bat and ball are setup on the proposed wicket area during the new Perth Stadium Tour on October 29, 2016 in Perth, Australia. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने नए कोच की नियुक्त कर दी है. जिन दो नए कोच को चुना गया है उनमे येरे गौड़ और श्रीनाथ अरविंद का नाम शामिल है. इस बात की पुष्टि कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को की है. हालांकि अभी इनकी भूमिका के बारे में नही बताया गया है.

हालांकि, येरे गौड़ बल्लेबाजी के कोच बनाए जा सकते हैं. जबकि अरविंद को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है. येरे गौड़ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है. जबकि अरविंद  ने इसी वर्ष क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है.

Advertisment
Advertisment

येरे गौड़ का क्रिकेट करियर 17 साल का 

हाल ही में लिया था इस इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास, अब अपनी टीम का ही बना कोच 2

येरे गौड़ का क्रिकेट करियर 17 साल का रहा है. जबकि 10 साल उन्होंने रेलवे को भी दिए हैं. गौड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 134 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 45.53 की औसत से 7650 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 221 रन रहा है. गौड़ ने इसमें 16 शतक और 39 अर्द्धशतक जड़े हैं. वहीं लिस्ट में गौड़ ने 49 मैच खेले हैं. जिसमें 1051 रन बनाए हैं.

इसी वर्ष के शुरुआत में रिटायरमेंट लिया था अरविंद ने 

Advertisment
Advertisment

बाएं हांथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने इस वर्ष के शुरुआत में ही क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. 56 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले अरविंद ने 186 विकेट लिए हैं. 34 वर्षीय अरविंद ने भारत के लिए सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है. यह मैच अरविंद ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके अलावा अरविंद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी खेल चुके हैं.

हाल ही में लिया था इस इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास, अब अपनी टीम का ही बना कोच 3

गौड़ और अरविंद ने यह जगह पीवी शशिकांत और जीके अनिल कुमार की ली है. शशिकांत और अनिल को कोच पर नियुक्त हुए ज्यादा समय नही हुआ था. अभी पिछले वर्ष ही दोनों को कोच बनाया गया था. शशिकांत और अनिल के कोच के दौरान कर्नाटक रणजी ट्रॉफी के सेमी फाइनल में पहुँचने में कामयाब हो पायी थी.