ट्वेंटी-20 ब्लास्ट: इंग्लैंड टी-20 टूर्नामेंट में बना इतिहास, यॉर्कशायर ने 255 रन बनाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड 1

इंग्लैंड में खेली जाने वाले ट्वेंटी-20 सीरीज (ट्वेंटी-20 ब्लास्ट) का आगाज हो चुका हैं. मंगलवार, 23 जुलाई को नार्थ ग्रुप की यॉर्कशायर और लीसेस्टरशायार के बीच एक मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीसेस्टर के मैदान पर खेला गया. यह मैच इतना रोमांचक रहा कि हमेशा हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

यॉर्कशायर ने की रनों की बारिश

ट्वेंटी-20 ब्लास्ट: इंग्लैंड टी-20 टूर्नामेंट में बना इतिहास, यॉर्कशायर ने 255 रन बनाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

मैच की शुरुआत लीसेस्टरशायार के कप्तान कोलिन एकेरमैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करने के मौका का पूरा फायदा उठाया और रनों की बारिश कर डाली. टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 255 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए एडम लिथ ने (69), कप्तान टॉम कोलेर कैडमोर नाबाद (96), विकेटकीपर निकोलस पूरन (67) और हैरी ब्रोक ने नाबाद (6) रन बनाए.

कप्तान टॉम कोलेर कैडमोर 54 गेंदों का भीतर 96 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और आठ छक्के भी जमाए. लीसेस्टरशायार के लिए डिटर क्लीन और केल्लुम पार्किन्सन एक एक विकेट लेने में सफल रहे.

यॉर्कशायर द्वारा बनाया गया 255/2 का स्कोर इंग्लैंड ट्वेंटी-20 मैचों के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. इससे पहले साल 2017 के दौरान यॉर्कशायर ने ही नार्थहेम्पशायर के विरुद्ध 260 रनों का स्कोर भी बनाया था. इंग्लैंड की घरेलू टी-20 के अब दो बड़े स्कोर यॉर्कशायर के नाम पर दर्ज हैं.

लीसेस्टरशायार के सामने एक बड़ा लक्ष्य

ट्वेंटी-20 ब्लास्ट: इंग्लैंड टी-20 टूर्नामेंट में बना इतिहास, यॉर्कशायर ने 255 रन बनाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

लीसेस्टरशायार की टीम के सामने 256 रनों का लक्ष्य था. लक्ष्य देखने में वाकई में बड़ा था, लेकिन लीसेस्टरशायार के खिलाड़ियों ने डटकर इसका सामना किया और 201 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्क कोसग्रोव 31 और नील डेक्सटर 25 रन बनाए, जबकि कोलिन एकेरमैन 29 एरोन लिल्ली 47 रन बनाने में सफल हुए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर लेविस हिल 49 नाबाद के बल्ले से निकले.

लीसेस्टरशायार ने चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये और यह मैच 54 रनों से हार गयी. यॉर्कशायर की टीम के लिए डी ओलिवर, मैथ्यू पिलंस, जॉर्डन थोम्पसन और डोमनिक बेस एक एक विकेट लेने में कामयाब हुए.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.