अजिंक्य रहाणे ने खुद को और विराट कोहली को नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दिया कल के मैच में मिली सफलता का श्रेय 1
photo credit : Getty images
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को खराब स्थिती से निकालने का काम करने वाले भारतीय ओपनर अजिंक्य रहाणे इस सीरिज में काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे है, उन्होंने पहले टीम वनडे में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके है, अजिंक्य रहाणे को चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हुए मैच में भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम देने के बाद रहाणे को खेलने का मौका मिल गया, जिसके बाद उन्होंने इस अवसर को पूरी तरह से भुनाया और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.
कठिन विकेट पर दिखी शानदार बल्लेबाजी
 

अजिंक्य रहाणे ने खुद को और विराट कोहली को नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दिया कल के मैच में मिली सफलता का श्रेय 2
photo credit : Getty images

 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरे पर तीसरा वनडे मैच एंटीगुआ के मैदान पर था, जहां की विकेट गेंदबाजों के लिए काफी मुफीद थी और बल्ले पर गेंद काफी रुक कर आ रही थी, जिसके बाद भारतीय टीम के दो खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन का रुख कर गये, लेकिन रहाणे ने एक छोर को सम्भाले रखा और एक धीमी लेकिन काफी सधी हुयी 72 रन की पारी खेली, रहाणे इस मैच में 43 वें ओवर में आउट हुए.तीसरा वनडे खेलने से पहले भारतीय टीम सता रहा है इतिहास का डर, रैना, कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों के होते हुए शर्मनाक तरह से हारी थी टीम

मैं अपने अवसर का इंतजार कर रहा था

अजिंक्य रहाणे ने खुद को और विराट कोहली को नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दिया कल के मैच में मिली सफलता का श्रेय 3
photo credit : Getty images

अजिंक्य रहाणे ने अपनी इस पारी के बाद कहा कि “मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है, अब मै अपने समय का इंतजार रहा था कि जब मैं लगातार प्रदर्शन कर सकूँ मैं अपने अवसर का इंतजार कर रहा था मैं विराट और टीम मैनेजमेंट का धन्यवाद कहना चाहूँगा, कि उन्होंने मुझे उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दिया, मैं जब इंग्लैंड में था तो उस समय मैंने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया, क्योकि आईपीएल के दौरान हमे इतना समय नहीं मिलता है, कि हम अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सके. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे चैम्पियंस ट्रॉफी के समय अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का मौका मिल गया.”  रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प

हालात के अनुसार आपको बदलना होगा

Advertisment
Advertisment
अजिंक्य रहाणे ने खुद को और विराट कोहली को नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दिया कल के मैच में मिली सफलता का श्रेय 4
photo credit : Getty images

रहाणे ने एंटीगुआ मैदान की पिच के बारे में बोलते हुए कहा कि “इससे पहले जो मैंने दो मैच में बैटिंग की थी, उसमे मुझे अपने शॉट खेलने का पूरा अवसर मिल रहा था, लेकिन इस पिच पर हालात थोड़े अलग थे, क्योकि यहाँ पर गेंद रुक कर आ रही थी और बाउंस भी काफी ऊपर नीचे था, मैंने जब युवराज पाजी और माही भाई के साथ बैटिंग की, तो इस दौरान हमने इसी बात पर चर्चा किया, कि हम लम्बी पारी खेले. उस समय हम 225 से 230 तक के स्कोर को काफी अच्छा मान रहे थे, लेकिन माहि भाई ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और आपको इस तरह की पिच पर अपना समय बिताना होता है, तभी आप अपने शॉट खेल सकते है.” विराट कोहली और एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इस छोटे से देश के खिलाड़ी के नाम है 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे ने खुद को और विराट कोहली को नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दिया कल के मैच में मिली सफलता का श्रेय 5
photo credit : Getty images