महेंद्र सिंह धोनी को टीम से निकालने वाले का रिकॉर्ड देख बीसीसीआई को खुद से पूछने चाहिए ये सवाल? 1

भारतीय टीम के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है. पहले तो कहा गया इनको आराम दिया गया है लेकिन अब ये खबर आ रही है कि उनको टीम से निकाला गया है. अब एक विश्व विजेता कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी को निकालने के लिए एक दिग्गज चयनकर्ता भी होगा, जिसे उस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जिसने भारत को दो विश्व कप दिलाया हो. जिस खिलाड़ी को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा फिनिशर कहा जाता है.

कौन है मानव श्रीकांत प्रसाद धोनी को टीम से निकाल दिया?

नाम एमएसके प्रसाद पूरा नाम मानव श्रीकांत प्रसाद भारत के मुख्य चयनकर्ता बनने से पहले इनकी उपलब्धि ये थी कि इन्होने भारत के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपना योगदान दिया था. आप सोच रहें होंगे ये टीम में कब आएं हमे याद ही नहीं. दरअसल इनके रिकॉर्ड ऐसे हैं कि आप क्या कोई भी इनको याद नहीं रखना चाहेगा.

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी को टीम से निकालने वाले का रिकॉर्ड देख बीसीसीआई को खुद से पूछने चाहिए ये सवाल? 2

एमएसके प्रसाद टेस्ट में 

भारत के लिए इन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 106 रन बनाएं हैं. औसत ऐसा की गेंदबाज भी देख शर्मा जाएं, 11.77 के औसत से इन्होने रन बनाएं हैं. टेस्ट में इन्होने ना एक शतक लगाया है और ना ही एक भी अर्धशतक. 15 कैच लिए हैं और स्टंप तो एक भी नहीं किया है. अब जरा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड टेस्ट में देख लीजिए.

महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट में 

इस खिलाड़ी का जितना करियर का सर्वाधिक स्कोर है, उतना एमएसके प्रसाद के पूरे टेस्ट करियर में रन नहीं हैं. धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इनकी  144 पारियों में उन्होंने 4876 रन बनाएं हैं,उनका सर्वाधिक स्कोर 224 रन  है. धोनी ने टेस्ट मैच में 256  कैच और  38 स्टंप किए हैं. धोनी ने इस दौरान 33 अर्धशतक और 6 शतक लगाएं हैं.

महेंद्र सिंह धोनी को टीम से निकालने वाले का रिकॉर्ड देख बीसीसीआई को खुद से पूछने चाहिए ये सवाल? 3

Advertisment
Advertisment

एमएसके प्रसाद वनडे में 

एमएसके प्रसाद ने  भारत के लिए 17 मैच की 11 पारियों में 131 रन बनाएं हैं, वो भी 14.55 के मामूली औसत से इसमें इनका सर्वाधिक स्कोर 63 रन का है. इसके साथ इन्होने 14 कैच और 7 स्टंप किए हैं, अब जरा महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड पर ध्यान दिजीएगा.

महेंद्र सिंह धोनी वनडे में

धोनी ने 331 मैच में 281 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 10173 रन बनाएं हैं. औसत इतना बेहतरीन की कई  दिग्गज  ऐसे औसत से रन नहीं बना पाएं, 50.11 इसके साथ 309 कैच और 115 स्टंप. साथ ही भारत के कप्तान के रूप में 2 विश्व कप और चैम्पियन ट्राफी भी दिलाई है.

महेंद्र सिंह धोनी को टीम से निकालने वाले का रिकॉर्ड देख बीसीसीआई को खुद से पूछने चाहिए ये सवाल? 4

अब कुछ सवाल जो बीसीसीआई से पूछना चाहिए?

1. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अपने क्रिकेट करियर में कुछ प्राप्त नहीं किया उसने कैसे इतने बड़े दिग्गज खिलाड़ी को बाहर निकाल दिया?

2. जिस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को दो विश्व कप दिलाया उसपर चयनकर्ता को इतना भरोसा नहीं?

3. आखिर बीसीसीआई का चयनकर्ता बनाने का क्या पैमाना है जो ऐसे खिलाड़ी को मुख्य चयनकर्ता बना देती है जिसका खुद का क्रिकेट करियर औसत दर्जे से भी खराब हो?

4. एक बार क्या इस बारे में महेंद्र सिंह धोनी से बात नहीं करनी चाहिए थी ?

5. क्या 10 साल से ज्यादा टीम के लिए अपना सब कुछ देना, इतने बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा होना उचित है?

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.