वीडियो: युवा गेंदबाज खलील अहमद का हाथ रोहित शर्मा के चेहरे पर लगा 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच को 71 रनों की जीतकर भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच को भी 5 विकेट से अपने नाम किया था। कल के मैच में युवा खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली।

खलील ने रोहित को जड़ा थप्पड़

युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद ने कल के मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। हालाँकि, खलील ने यह जान बूझ कर नहीं किया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को आउट करने के बाद खलील काफी खुश थे।

Advertisment
Advertisment

इसी दौरान खलील ने अपना हाथ तेजी से चलाया जो कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर जाकर लगी। हाथ तेज लगने की वजह से रोहित पीछे हट गए। खलील को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कप्तान से माफ़ी मांगी।

मैच में खलील ने दो विकेट लिए

वीडियो: युवा गेंदबाज खलील अहमद का हाथ रोहित शर्मा के चेहरे पर लगा 2

युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को पहले मैच की तरह कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर नई गेंद दी। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज शाई होप को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

अच्छी गेंदबाजी कर रहे खलील को कप्तान ने लगातार तीसरा ओवर दिया और वह कप्तान के भरोसे पर खड़े उतरे। उस ओवर में खलील ने विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को आउट कर मैच से विंडीज टीम को दुसर कर दिया।

Advertisment
Advertisment

एशिया कप में किया था डेब्यू

राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को एशिया कप टीम में अचानक शामिल किया जाना सभी की समझ से परे था। वहां पहले ही मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने गेंद को लगातार अंदर और बाहर स्विंग करवाकर बल्लेबाजों को परेशान किया था।

देखें वीडियो:

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।