माइकल क्लार्क की पीठ में अचानक दर्द होने के कारण उन्हें वार्डर-गवास्कर ट्राफी के बाकि बचे टेस्ट से बाहर होना पड़ा, अब उनकी जगह स्टाइलिश बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान बुधवार को ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले दुसरे टेस्ट मैच में सम्भालेंगे जिसके साथ वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के तीसरे कप्तान बनने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 45 वें टेस्ट कप्तान बन जायेंगे.

अभी हाल ही में यह आशा किया जा रहा था की क्लार्क की अनुपस्थिति में ब्रेड हाडिन (37 वर्ष) ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सम्भालेंगे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेम्पोरेरी (कामचलाऊ) कप्तान की जगह एक स्थाई कप्तान चाहती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को क्लार्क की अनुपस्थिति में कप्तान नियुक्त किया है, और ब्रेड हाडिन उपकप्तान होंगे, क्यूंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है की उनका अनुभव स्मिथ को और परिपक्व बनाने के काम आएगा.

Advertisment
Advertisment

स्मिथ के पहले इयान क्रेग, किम ह्यूज और बिली मर्डोक कम उम्र में ही ऑस्ट्रेलिया की कमान सम्भाल चुके है.

यहाँ कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया की कमान सम्भालने वाले खिलाडियों की सूचि है

 

खिलाडी

Advertisment
Advertisment

उम्र

विरुद्ध

वर्ष

इयान क्रेग

22वर्ष 194दिन

साउथ अफ्रीका

1957

किम  ह्यूज

25वर्ष 57दिन

पाकिस्तान

1979

स्टीव  स्मिथ

25वर्ष 196दिन

भारत

2014

बिली मर्डोक

25वर्ष 324दिन

इंग्लैंड

1880

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...