ये है भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 10 खिलाड़ी सचिन के बाद आता है इस दिग्गज का नम्बर 1

श्रीलंका के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर ने अपना डेब्यू किया था. इस दौरान वो सिर्फ 18 साल 69 दिन के थे. इसके साथ ही वो भारत की ओर से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 7वें यंगेस्ट क्रिकेटर बन गए थे. आज हम आप को बताएँगे भारत की तरफ से बेहद कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

युवराज सिंह 

Advertisment
Advertisment

Yuvraj_Singh_

भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था.इस दौरान उनकी उम्र महज 18 दिन 296 दिन थी. सूची में युवराज सिंह 10वें नंबर पर है.

सुरेश रैना 

ये है भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 10 खिलाड़ी सचिन के बाद आता है इस दिग्गज का नम्बर 2

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना इस समय भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. लेकिन वो भी भारत की तरफ से बेहद कम उम्र में भारत के लिए डेब्यू कर चुके है. रैना ने अपना पहला मैच जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाड़ दाम्बुला में खेला था. इस समय उनकी उम्र में 18 साल 245 दिन थी.

पियूष चावला 

piyush

पियूष चावला को एक समय भारत का भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा था. इस वजह से उन्हें भी बेहद कम उम्र में ही भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. उन्होंने अपने पहला मैच मई 2007 में ढाका में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस दौरान उनकी उम्र मात्र 18 साल 139 दिन थी.

वाशिंगटन सुंदर

ये है भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 10 खिलाड़ी सचिन के बाद आता है इस दिग्गज का नम्बर 3

वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन इस साल आईपीएल में बेहद शानदार रहा था. जिस वजह से उन्हें लंका के खिलाड़ वन डे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. इस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 18 साल 69 दिन थी.

चेतन शर्मा 

Chetan Sharma

चेतन शर्मा  को 80 के दशक में नई गेंद से अच्छे गेंदबाज़ के रूप में माना जाता था. उन्होंने भी बेहद कम उम्र में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होने अपना पहला मैच दिसंबर 1983 में खेला था. इस दौरान उनकी उम्र 17 साल 388 दिन थी.

लक्ष्मी रतन शुक्ल 

lakshmi ratan shukla

लक्ष्मी रतन शुक्ल को भी भारत के भविष्य के रूप में देखा रहा था. इसी वजह से उन्हें भी बेहद कम उम्र में ही डेब्यू करने का मौका मिला.उन्होंने अपना पहला मैच मार्च 1999 में खेला था. इस समय उनकी उम्र 17 साल 320 दिन थी.

पार्थिव पटेल 

Parthiv

भारत धोनी से पहले हमेशा से ही एक विकेटकीपर की तलाश कर रह था.इसी वजह से पार्थिव पटेल को भी बेहद कम उम्र में मौका मिला था.इस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 17 साल 301 दिन थी.

हरभजन सिंह 

Harbhajan-Singh

भज्जी ने भी बेहद कम उम्र में डेब्यू किया था.उन्होंने अपना पहला मैच शारजाह में खेला था. इस दौरान उनकी उम्र में 17 साल 288 दिन थी.

मनिंदर सिंह

ये है भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 10 खिलाड़ी सचिन के बाद आता है इस दिग्गज का नम्बर 4

मनिंदर सिंह ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 1983 में डेब्यू किया था. इस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 17 साल  222 दिन थी.

सचिन तेंदुलकर 

ये है भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 10 खिलाड़ी सचिन के बाद आता है इस दिग्गज का नम्बर 5

सचिन तेंदुलकर इस सूची में शीर्ष है. उन्होने मात्र 16 साल 238 दिन की उम्र में ही पाक के खिलाफ डेब्यू किया था. जिसके बाद वो भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू वाले खिलाड़ी बन गए थे.