शोएब अख्तर ने दिया हाल ही में रिटायर हुए यूनिस खान को एक नया नाम 1

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ युनिस खान जल्द ही संन्यास लेने वाले हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि भी कर दी हैं .  इसको लेकर उनके साथ खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया.

इस दिग्गज बल्लेबाज़ को लेकर रावलपिंडी एक्सप्रेस अख्तर ने ट्वीट किया है, कि “युनिस खान का नाम बदल कर युनिस “यूनिक” खान रख देना चाहिए. उन्होंने निस्वार्थता और ईमानदारी के देश के इतने सालों से सेवा की हैं. आप सच में एक विजेता हैं.” 

Advertisment
Advertisment

अख्तर ने आगे कहा, कि युनिस खान का क्रिकेट को अलविदा एक अंत नही है. पीसीबी को चहिये वो उन्हें बोर्ड में एक जगह दे. उनके पास आपर अनुभव हैं. और ये पाक क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा रहेगा.

महान गेंदबाज़ वासिम अकरम ने भी युनिस के करियर को लेकर कहा, कि “युनिस खान अभी भी फिट हैं. लेकिन आप को अपने शरीर का ज्यादा पता होता हैं. आप ने सही निर्णय लिया हैं.  ऋषि कपूर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खिलाये जाने की किया था मांग और फिर उनके साथ हुआ ये

अकरम ने कहा, कि ये पाक क्रिकेट के लिए कठिन समय हैं. टीम को अब युनिस और मिस्बाह की जगह भरने के बारें में भी सोचना होगा. जो बेहद कठिन काम हैं.  

अफरीदी ने भी युनिस को पाक का महान खिलाड़ी बताया. और कहा, कि “उनके वो टी-20 वर्ल्ड कप की यादें नही भूल सकते हैं.” 

Advertisment
Advertisment

युनिस ने मिस्बाह के संन्यास लेने के बाद ही कहा था, कि वेस्ट इंडीज की सीरीज के बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. आप लोगो का अभी तक समर्थन देने के लिए शुक्रिया!!!!!!

युनिस खान ने 17 साल तक क्रिकेट खेला है . जिसमे उन्हें एक शानदार टेस्ट बल्लेबाज़ कहा जाता रहा हैं.  बिना गेल, पोलार्ड और ब्रावो जैसे दिग्गजों के वेस्टइंडीज की युवा टीम ने रचा इतिहास, दर्ज की रिकॉर्ड जीत

युनिस ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक लगाए हैं. अब जब  वेस्ट इंडीज की सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज तो वो जरुर इसे यादगार बनाना चाहेंगे.और एक यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे.