21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की अभ्यास के दौरान बिजली गिरने से आकस्मिक निधन 1

क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए कई युवा मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं. कोई भी मौसम हों कैसी भी परिस्थितियां हों इन सब से लड़ते हुए वह मैदान पर पहुंच कर अपनी प्रैक्टिस करते हैं. जिससे वह एक दिन राष्ट्रीय टीम में पहुंच कर अपनी पहचान बना सकें और अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखा सके.

लेकिन आज जो खबर क्रिकेट के मैदान से आयी वह क्रिकेट प्रेमियों को बेहद दुःख पहुँचाने वाली घटना है. दरअसल आकाशीय बिजली गिरने से एक 21 वर्षीय युवा प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी की मौत हो गयी है. वह प्रैक्टिस के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था.

Advertisment
Advertisment

अभ्याश शुरु ही करने वाला था तभी बिजली ने बरपाया कहर 

21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की अभ्यास के दौरान बिजली गिरने से आकस्मिक निधन 2

हरफनमौला खिलाड़ी देबब्रत पाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले थे. देबब्रत पाल पिछले महीने ही कलकत्ता क्रिकेट अकादमी से जुड़े थे. देबब्रत रविवार को प्रैक्टिस के लिए अकादमी में पंहुचे थे. अभ्यास शुरु करने से पहले वह वार्म अप कर रहे थे. इस दौरान कोलकता का मौसम ठीक नही था.

देबब्रत अपना वार्मअप ख़त्म कर अभ्यास शुरु करने वाले थे. उसी समय आकाशीय बिजली मौत बनकर देबब्रत पर गिर गयी. इसके बाद उन्हें फ़ौरन रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान ले जाया गया. मगर उनकी जान नही बच सकी.

Advertisment
Advertisment

21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की अभ्यास के दौरान बिजली गिरने से आकस्मिक निधन 3

क्लब के सचिव अब्दुल मसूद ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया ”हम अपना अभ्यास शुरू करने ही वाले ही थे कि तभी अचानक बिजली से गिरनी शुरू हो गई”

इसके साथ ही सचिव ने कहा ”वह अचानक से जमीन पर गिर गया इसके बाद हम उनके पास पहुंचे और उन्हें होश में लाने की कोशिश की. लेकिन उनके होश में न आने के बाद उन्हें रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया”