Yusuf Pathan can become the captain of New Jersey Legends

दुनिया में हर रोज नए-नए लीग क्रिकेट शुरू हो रहे हैं और इन टूर्नामेंट्स में संन्यास ले चुके क्रिकेटर भी हिस्सा ले रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने हाल ही में जिम्बाब्वे की टी-10 लीग में हिस्सा लिया था और अब वो यूएस की टी-10 लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

यूएस टी-10 मास्टर्स लीग में युसूफ पठान ने न्यू जर्सी लीजेंड्स की टीम के तरफ से हिस्सा लिया है और सुत्रों का कहना है कि न्यू जर्सी लीजेंड्स की टीम उनके हाथ में कप्तानी की जिम्मेदारी देने की प्लान कर रही है.

Advertisment
Advertisment

युसूफ पठान बन सकते हैं न्यू जर्सी लीजेंड्स के कप्तान

Yusuf Pathan can become the captain of New Jersey Legends

यूएस टी-10 मास्टर्स लीग की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है और इस लीग में कुल 25 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें दुनियाभर के तमाम क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया है. भारत के भी कई पूर्व और दिग्गज क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया है और युसूफ पठान ने जिम्बाब्वे के बाद अब यूएस के टी-10 लीग में न्यू जर्सी लीजेंड्स की टीम के तरफ से हिस्सा लिया है.

सुत्रों की माने तो न्यू जर्सी लीजेंड्स की टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम की कप्तानी देनी की प्लानिंग कर रही है और अगर टीम मैनजमेंट की प्लानिंग सफल हो जाती है तो उनको न्यू जर्सी लीजेंड्स की कप्तानी की कमान भी दी जा सकती है.

जिम्बाब्वे लीग में कैसा रहा युसूफ पठान का प्रदर्शन ?

हाल ही में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने जिम्बाब्वे के जिम एफ्रो टी 10 लीग में हिस्सा लिया था और अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था. जिम एफ्रो टी 10 लीग में उन्होंने कुल 9 मुकाबले खेले थे जिसके 7 पारियों में 42 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 212 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 15 छक्के जड़े थे.

Advertisment
Advertisment

इतना ही नहीं जिम एफ्रो टी 10 लीग में युसूफ पठान ने एक हाईएस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था. दरअसल, जिम एफ्रो टी 10 लीग के एक मुकाबले में उन्होंने केवल 26 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 80 रन की शानदार पारी खेल रिकॉर्ड बना दिया था.

यह भी पढ़ें-आईपीएल प्रदर्शन के बेस पर चुनी गई वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, IPL के सभी लप्पेबाजों को मिला मौका