विश्व का एकमात्र ऐसा भारतीय बल्लेबाज जिसने आईपीएल के दौरान लगातार 11 गेंदों को भेजा सीमारेखा के पार 1

आईपीएल…. एक ऐसा मंच जहां पर किसी क्रिकेटर को अपनी काबिलियत दिखाने का सबसे शानदार अवसर हासिल होता है। इस मंच पर कई खिलाड़ी ऐसा कर जाते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाता है। आईपीएल का अब तक का दस साल का इतिहास हो गया है, जिसमें ढेरों रिकॉर्ड बने हैं। इसी तरह का एक रिकॉर्ड आईपीएल में ऐसा भी जो विश्व क्रिकेट का बड़ा-बड़ा बल्लेबाज नहीं कर सका है वो एक भारतीय ने किया है।

विश्व का एकमात्र ऐसा भारतीय बल्लेबाज जिसने आईपीएल के दौरान लगातार 11 गेंदों को भेजा सीमारेखा के पार 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल इतिहास में एक पारी में लगातार 11 गेंद सीमारेखा के पार 

जी हां ये रिकॉर्ड है लगातार 11 गेंदो में गेंद को सीमारेखा के पार भेजना। वैसे आपको इस रिकॉर्ड के सुनते ही बड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन चौंकिए मत ये रिकॉर्ड एक भारतीय ने ही बनाया है। भारतीय क्रिकेट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने गए युसुफ पठान ने ये रिकॉर्ड कायम किया है। युसुफ पठान ने वैसे भी अपना दिन होने पर आईपीएल में एक से एक धमाकेदार पारियों खेली हैं।

विश्व का एकमात्र ऐसा भारतीय बल्लेबाज जिसने आईपीएल के दौरान लगातार 11 गेंदों को भेजा सीमारेखा के पार 3

युसुफ पठान ने साल 2010 के आईपीएल में किया ये खतरनाक कारनामा

Advertisment
Advertisment

इसी तरह की युसुफ पठान की एक तूफानी पारी तो सभी को याद होगी जब उन्होंने केवल 37 गेंदो में शतकीय पारी खेल डाली थी। आईपीएल के तीसरे सीजन का पहला ही मैच 13 मार्च 2010 को जब राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया।

इस मैच में युसुफ पठान ने धमाकेदार पारी खेली। युसुफ पठान ने केवल 37 गेंदो में ही सैकड़ा जड़ आईपीएल का सबसे तेज शतक बना डाला। युसुफ का ये आईपीएल इतिहास का तेज शतक 2013 में हुए छठे आईपीएल तक कायम रहा जिसे 2013 के आईपीएल में आरसीबी के क्रिकेट गेल ने 30 गेंदो में शतक बनाकर रिकॉर्ड को तोड़ा।

विश्व का एकमात्र ऐसा भारतीय बल्लेबाज जिसने आईपीएल के दौरान लगातार 11 गेंदों को भेजा सीमारेखा के पार 4

युसुफ का ये कारनामा आज भी है कायम

युसुफ पठान ने इस पारी में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। युसुफ पठान ने खतरनाक शतक पारी के दौरान बाउन्ड्रीज की बारिश कर दी। इस दौरान युसुफ पठान ने 11 लगातार गेंदो में 11 बाउंड्रीज लगाई। वैसे ये एक ओवर में नहीं लेकिन इन 11 गेंदो में युसुफ ने चार लगातार छक्कों के साथ शुरूआत की।

इसके साथ 6,6,6,6,4,4,6,4,4,4,4 इस तरह से रन बना डाले। आईपीएल इतिहास में अब तक लगातार 11 गेंदो में लगातार बाउंड्री लगाने का ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।

देखिए ये वीडियो

https://youtu.be/D7Cxk39LKwo