युसूफ पठान: हमारा देश एक क्रिकेट प्रेमी देश माना जाता है और यही कारण है कि हमारे देश में क्रिकटरों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. भारतीय टीम के कई पूर्व क्रिकेटर हैं जो अपने जबाने के सबसे बड़े हिटर माने जाते थे और जब वो खिलाड़ी फील्ड में उतरते थे तो फैंस उनके कायल हो जाते थे. हालांकि, समय के साथ-साथ उन क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन आज भी उनके फैंस उनको खेलता देखना चाहते हैं और उन्हीं क्रिकेटरों में से एक नाम युसूफ पठान का है.
युसूफ पठान अपने जबाने के सबसे बड़े हिटरों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया को कई बार अपने दम पर जीत दिलाई है. हालांकि, साल 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फार्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन उनके फैंस आज भी उनको खेलता हुआ देखना चाहते हैं और उनके फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि एक बार फिर से उन्होंने क्रिकेट जगत में वापसी कर ली है.
युसूफ पठान दुबारा जिम्बाब्वे से कर रहे हैं क्रिकेट करियर की शुरुआत
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युसूफ पठान टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 के विनिंग टीम के हिस्सा रहे थे लेकिन मौका नहीं मिलने के वजह से उन्होंने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, एक बार फिर युसूफ पठान ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर ली है. दरअसल, उन्होंने जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से शुरू हो रहे जिम-एफ्रो टी-10 लीग में हिस्सा लिया है. जिम-एफ्रो टी-10 लीग में पठान को जोहान्सबर्ग बैफ्फलोस की टीम की कप्तानी दी गई है.
यानी अब एक बार फिर से युसूफ पठान के फैंस उनको खेलते हुए देखने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 जुलाई से जिम्बाब्वे में होने वाले इस लीग में उनके अलावा भारत के कई अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
जिम-एफ्रो टी-10 लीग में 5 टीमों ने लिया हिस्सा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिम-एफ्रो टी-10 लीग 2023 की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है और इस लीग का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. इस लीग में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया है यानी इन 5 टीमों के बीच ही ये लीग खेली जाएगी. इस लीग को लेकर युसूफ पठान के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं क्योंकि उनके फैंस काफी लंबे समय बाद फिर से उनको खेलते हुए देखने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-आयरलैंड को हल्के में नहीं लेगा BCCI, भेजी 15 सदस्यीय खूंखार टीम, बुमराह, राहुल और अय्यर की वापसी