भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने लिया संन्यास 1
Indian Yusuf Pathan gets a standing ovation during the 5th and final One Day International (ODI) between India and South Africa at Super Sports Park in Centurion on January 23, 2011. AFP PHOTO / ALEXANDER JOE (Photo credit should read ALEXANDER JOE/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने आज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा ख दिया। यूसुफ पठान ने क्रिकेट को अलविदा कहते वक्त टीम इंडिया और परिवार, दोस्तों, सभी कोच और अपने फैंस का शुक्रिया किया। उन्होंने अपने संन्यास लेने की जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने क्रिकेट करियर के बेहतरीन यादों को भी साझा किया।

यूसुफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने लिया संन्यास 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने ट्विटर पर अपने संन्यास लेने की जानकारी साझा करते हुए कैप्शन में लिखा-

“मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश का तहे दिल से समर्थन और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं”

यूसुफ ने भारत के लिए खेले वनडे और टी-20 क्रिकेट

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने लिया संन्यास 3

अगर यूसुफ पठान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 57 वनडे और 22 टी-20 मैच खेले, यूसुफ पठान ने इस दौरान अपने बल्ले से वनडे क्रिकेट में 41 पारियों में 2 शतक के बदौलत 810 रन बनाए। वहीं टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उनके बल्ले से 18 पारियों में 236 रन निकले।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 33 विकेट झटके, जबकि टी-20 क्रिकेट में उन्हे कुल 13 विकेट झटके। यूसुफ पठान ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में जबकि टी-20 मैच भी साल 2012 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल से भी बाहर चल रहें थे यूसुफ पठान

यूसुफ पठान

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे 38 वर्षीय यूसुफ पठान के लिए भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें भी कतं हो गई थी क्योंकि उन्हे आईपीएल में मेजे मिलने बंद हो गए थे। आखिरी बार वह हैदरबाद के लिए खेलते नजर आए थे। उन्होंने अपने आईपीएल वरीयर में कुल 174 मैच खेले, जिसमें 42 विकेट झटके और 3204 रन बनाए। यूसुफ पठान आईपीएल में एक शतक भी लगाए थे।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.