Yusuf Pathan ने ILT20 लीग में 5 गेंदों में ठोके 24 रन, अब्बू भी हुए खुश, VIDEO वायरल

Yusuf Pathan: अभी मनोरंजन जगत से लेकर खेल जगत तक सभी ओर पठान और पठान ही चल रहा हैं। जहां मनोरंजन जगत मे कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान चल रहे है वहीं क्रिकेट मे यूसुफ पठान चल रहे हैं। अभी चल रहे इंटरनेशनल लीग मे यूसुफ पठान का बल्ला जाम कर बरस रहा है। यूसुफ (Yusuf Pathan) की ये पारी देखकर उनके पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं।

IL20 मे जमकर बोल रहा हैं Yusuf Pathan का बल्ला

VIDEO: 'पठान' ने क्रिकेट के मैदान पर मचाई खलबली, युसूफ ने 5 गेदों में ठोके 24 रन, अब्बा ने भी देखी धुआंधार बैटिंग 1

 

इंटरनेशनल क्रिकेट लीग के 20वें मैच में दुबई कैपिटल्स  की टीम को डेजर्ट वाइपर्स ने 12 रन से हरा दिया। लेकिन इस मैच मे दमदार पारियों का नजारा देखने को मिल जिसमे सबसे पहले उस नजारे का दीदार यूसुफ पठान ने करवाया। इस मैच में दुबई कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी कर रहे विध्वंसक बल्लेबाज युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भी खेल रहे थे।

अपनी टीम के लिए युसूफ पठान  ने 26 गेंद पर 34 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। 5 गेदों में उन्होंने 24 रन ठोके। हालांकि यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की विध्वंसक पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने अपने फैंस को काफी प्रभावित किया और उनके द्वारा लगाए गए शॉट ने यकीनन फैंस को पुरानी यादों में खोने का मौका दिया।

कैसा रहा मैच का परिणाम

इंटरनेशनल टी20 लीग के इस मैच की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर डेजर्ट वाइपर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसमे डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए थे जिसमें सबसे ज्यादा रन कॉलिन मुनरो ने बनाया था। मुनरो ने 32 गेंद पर 40 रन की पारी खेली थी जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दुबई कैपिटल्स की ओर से एडम जैम्पा को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले थे।

इसके जवाब मे रनों को चेज करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई। जिसमे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और रोमेन पॉवेल की जोड़ी ने 52 रनों की पार्टनरशिप किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर युसूफ पठान की पारी की काफी सारी बातें हो रही है। पठान (Yusuf Pathan) ने 134.62 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर अपना पुराने जलवे को फिर से दिखाया। उनकी धुआंधार पारी को दुबई कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘विंटेज पठान..’