कोलकाता की जीत के बाद दिखी भारत के लिए यादगार मैचों का हिस्सा रह चुकी इस जोड़ी की अनोखी जुगलबंदी 1

आईपीएल के दसवें संस्करण में सोमवार को हुए दिल्ली डेटर डेविल्स और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोमांचक अंदाज में गौतम गंभीर के राईडर्स ने जहीर के जवानों को मात दे डाली। इस मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा। दिल्ली डेयर डेविल्स ने पहले खेलते हुए 168 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में केकेआर ने युसुफ पठान और मनीष पांडे की शानदार पारियों की बदौलत एक गेंद बाकी रहते 3 विकेट से जीत हासिल कर ली।

कोलकाता नाइट राईडर्स को दिल्ली डेयर डेविल्स के इस टारगेट के जवाब में एक समय महज 21 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद उतरे भारतीय क्रिकेट के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युसुफ पठान ने इस आईपीएल में पहली बार शानदार लय हासिल की। युसुफ ने मनीष पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिए 110 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर मैच को अपनी टीम की ओर मोड़ दिया।धोनी से लेकर इरफान पठान तक इन क्रिकेटर्स की पत्नी और इनके बीच है इतनी साल से ज्यादा उम्र का फासला

Advertisment
Advertisment

युसुफ पठान इस पारी के दौरान शानदार लय में नजर आए। युसुफ ने इस संकट की स्थिति में अपनी टीम के लिए 39 गेंदो में 59 रन की पारी खेली । युसुफ ने इस पारी के दम पर ये साबित कर दिया कि ऐसी स्थिति में भी उनकी टीम उन पर भरोसा जता सकती है।

युसुफ की इस मैच विजेता पारी को देखकर उनके भाई इरफान पठान ने ट्वीटर पर युसुफ की जबरदस्त तारीफ करते हुए बधाई दी। इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “इस पारी में लाला के बारे में इतनी अच्छी चीजें थीं और ये उनकी आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी टीम के खिलाफ पारी थी।”रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने दिल्ली की टीम के इस फैसले की जमकर आलोचना की

इरफान के इस ट्वीट के जवाब में युसुफ ने उन्हे रिट्वीट करते हुए शुक्रीया अदा किया और लिखा, कि “धन्यवाद मेरे भाई मैं अपनी टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूं प्यारे भाई।”

Advertisment
Advertisment