युवराज सिंह

जब भी युवराज सिंह की याद आती है तो जो सबसे पहली उनकी याद दिमाग में आती है. वो है 2007 टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्का मार दिया. अब उसके लगभग 13 वर्ष के बाद खुद युवराज सिंह ने बताया है की स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने उन्हें कहा था की तुमने मेरे बेटे का करियर ख़त्म कर दिया.

युवराज सिंह ने 6 छक्के की घटना को किया याद

युवराज सिंह ने किया खुलासा, 6 छक्कों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने कही थी उनसे ये बात 1

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय टीम के दिग्गज युवराज सिंह ने अब 6 छक्के को लगाया था. उससे पहले इंग्लैंड के आक्रामक तेज गेंदबाजी आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से साथ उनकी बहस हुई थी. जिसके बारें में अब 13 साल बाद बोलते हुए युवराज सिंह ने बीबीसी पॉडकास्ट से कहा कि

” फ्लिंटॉफ ने कुछ शब्द मुझे बोले तो मैंने भी उसे वापस किया. मैं सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ आए छक्के से खुश था क्योंकि मुझे कुछ हफ्ते पहले दिमित्री मस्कारेन्हास ने एकदिवसीय मैच में पांच छक्के मारे थे. जब मैंने छठा छक्का मारा, तो जाहिर है कि मेरी पहली नज़र फ्लिंटॉफ पर थी लेकिन दूसरी नजर  दिमित्री पर थी, जिसने मुझे देख कर मुस्कुरा दिया था.”

उस पारी के कारण मैच में बड़ा फर्क आया और भारतीय टीम ने अंत में जीत दर्ज करके टी20 विश्व कप को खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था.

स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता से मिले थे युवराज सिंह

युवराज सिंह ने किया खुलासा, 6 छक्कों के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने कही थी उनसे ये बात 2

जिसके बाद युवराज सिंह ने बताया की मैच के बाद उस समय के मैच रेफरी और स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड अगले दिन युवराज सिंह से मिले थे. जिसके बारें में बताते हुए युवराज सिंह ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

” उनके पिता, क्रिस ब्रॉड, जो एक मैच रेफरी है और वह अगले दिन मेरे पास आए और कहा, आपने मेरे बेटे के करियर को लगभग ख़त्म कर दिया है और अब आपको उसके लिए एक टीशर्ट पर आटोग्राफ देने की जरुरत जरुर है. इसलिए मैंने अपनी भारत की जर्सी दी और स्टुअर्ट के लिए एक संदेश लिखा,  मुझे पांच छक्के लगे हैं इसलिए मुझे पता है कि आपको कैसा लगता है. इंग्लैंड क्रिकेट के भविष्य के लिए, ऑल द बेस्ट.”

अब स्टुअर्ट ब्रॉड के सफलता से खुश हैं युवी

युवराज सिंह

मैच के बाद सिर्फ युवराज सिंह का करियर नहीं बदला. स्टुअर्ट ब्रॉड का भी बदला, आज को एक सफलता टेस्ट गेंदबाज हैं. जिसके बारें में युवराज ने कहा कि

” स्टुअर्ट अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. मुझे नहीं लगता कि भारत का कोई भी गेंदबाज एक ओवर में छह छक्के मार खाने के बाद इस तरह का करियर बना सकता है.”