युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया एक बेमिसाल रिकॉर्ड 1

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला शुरू हो चुकी हैं. जहाँ मेजबान भारतीय टीम ने पुणे और कटक एकदिवसीय में शानदार जीत दर्ज कर ना सिर्फ वनडे सीरीज पर कब्ज़ा किया, बल्कि विश्व क्रिकेट में अपनी ताकत का लोहा एक बार फिर से मनवा लिया.

कटक में खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार और पहाड़ जैसा 381 रनों का लाजवाब स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने भी शानदार संघर्ष किया और 366 रन बनाये. मगर इयान मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम 15 रनों से यह रोमांचक मुकाबला हार गयी. इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली टी-ट्वेंटी सीरीज से पहले ट्वेंटी टूर्नामेंट में ऋषभ पंत और युज़ुवेंद्र चहल ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment

कटक वनडे में भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और देश के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लाजवाब खेलते हुए शतकीय पारियां खेली. जहाँ तीन सालों के बाद स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह ने शानदार 150 रनों की पारी खेली, तो वही लाजवाब बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने भी आक्रामक 134 रन बनाये.

आपकों बता दे, कि एक समय मेजबान भारतीय टीम का स्कोर 25/3 था, लेकिन उसके बाद युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए शानदार और दर्शनीय 256 रनों की साझेदारी कर डाली. विडियो : युवराज ने शेयर की ऐसी विडियो जिसे देखने के बाद उनके और धोनी के बीच खटास की अफवाहों से उठा पर्दा 

इसी लाजवाब साझेदारी के साथ युवराज और महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो आज तक कोई भारतीय टीम नहीं बना पाई थी. दरअसल वनडे क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवी और धोनी भारत के पहले और दुनिया की पांचवी जोड़ी बनी.

आइये डालते हैं, एक नज़र चौथे विकेट पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर-

Advertisment
Advertisment
खिलाड़ी देश रन
अरविन्दा डी सिल्वा और अर्जुनारणतुँगा श्रीलंका 2,542
इन्ज़माम और यूसुफ पाकिस्तान 2,466
डिविलियर्स और डुमिनी दक्षिण अफ्रीका 1,700
बेवन और स्टीव वॉघ ऑस्ट्रेलिया 1,410
युवराज और धोनी भारत 1,401

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.