युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2020 बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। रविवार को जब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शानदार मैच चल रहा था उसी दौरान टि्वटर पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और युजवेंद्र चहल भी एक मुकाबले में उलझ रहे थे। इस दौरान युवी के ट्वीट पर चहल ने ये बात कही की वह भारत वापस लौट आएं।

फाइनल में पहुंचेगी किंग्स इलेवन पंजाब

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच का रोमांच मानो सातवें आसमान पर था, क्योंकि एक सुपर ओवर के टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में किंग्स इलेवन ने जीत हासिल की।

इसपर भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने टि्वटर पर लिखा, ‘ऐसा लगता है कि आज का मैच निकोलस पूरन के नाम होगा। उनका बैट फ्लो बहुत खूबसूरत है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। यह मुझे किसी की याद दिलाता है! गेम ऑन! मेरा अनुमान है कि पंजाब प्लेऑफ में खेलेगी और फाइनल में उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या दिल्ली कैपिटल्स से होगा।’

चहल ने किया कमेंट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें अक्सर साथी खिलाड़ियों के पोस्ट पर कमेंट करते देखा गया है। अब जबकि युवराज ने फाइनलिस्ट टीमों के बारे में कहा, तो चहल ने भी रहा नहीं गया और उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा- भईया हम इंडिया आ जाएं वापस? 

Advertisment
Advertisment

असल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस वक्त शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। फ्रेंचाइजी इस वक्त टॉप-4 में मौजूद है और प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने को तत्पर है।

युवराज ने किया आरसीबी को ट्रोल

युजवेंद्र चहल के रिप्लाई पर युवराज सिंह ने फिर कमेंट किया और लिखा- अभी थोड़े और चौके खा ले और थोड़े और विकेट लेकर आना। बता दें, युजी इस सीजन में अब तक आरसीबी के मोस्ट विकेटटेकर गेंदबाज हैं और उन्होंने 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसके बाद चहल ने फिर 10 नवंबर के बाद आने की बात कहते हुए लिखा- हां, 10 नवंबर को आते हैं, तब तक और विकेट ले लेता हूं और छक्के खा लेता हूं। जिसपर युवराज सिंह ने आरसीबी को ट्रोल किया और लिखा-बिल्कुल फाइनल जरुर देख कर आना। इस तरह सीधे-सीधे युवी ने आरसीबी पर निशाना साधा और उनके फाइनल में पहुंचने पर सवाल खड़े किए।