बीबीएल

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे युवराज सिंह का बड़ा नाम है। भारत के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर रहे युवराज सिंह आईपीएल में तो नहीं खेल रहे हैं। लेकिन अब वो कनाडा ग्लोबल टी20 लीग के बाद एक और विदेशी लीग में खेलने की तैयारी में दिख रहे हैं। युवराज सिंह ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

युवराज सिंह खेल सकते हैं बिग-बैश लीग

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद युवराज सिंह ने कनाडा में खेली गई, ग्लोबल कनाडा टी20 लीग में हिस्सा लिया था। इसके बाद अब वो एक लोकप्रिय टी20 लीग में से एक बिग-बैश लीग में खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग-बैश लीग में विश्व क्रिकेट के एक से एक दिग्गज खेलते हैं। इस लीग में तमाम बड़े खिलाड़ी तो खेलते हैं लेकिन अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी खेलते नहीं देखा गया है।

युवराज सिंह के बिग-बैश लीग के इस सीजन में खेलने के संकेत

वैसे महिला बिग-बैश लीग की बात करें तो उसमें भारत की कुछ क्रिकेटर खेलती हैं। जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना खेलती हैं। तो वहीं पुरुष क्रिकेटर में कोई नहीं खेला है।

युवराज सिंह बिग बैश लीग खेलने वाले बनेंगे पहले पुरुष भारतीय खिलाड़ी 1

Advertisment
Advertisment

अब तक तो बीसीसीआई के द्वारा किसी भी पुरुष क्रिकेटर को बाहरी लीग खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है। बीसीसीआई ने एनओसी हासिल नहीं होने से भारत के क्रिकेटर्स विदेशी लीग नहीं खेलते हैं। लेकिन इस बार युवराज सिंह के खेलने के साफ संकेत दिखायी दे रहे हैं।

युवराज सिंह खुद चाहते हैं खेलना, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी दिलचस्पी

युवराज सिंह के मैनेजर जैसन वार्न ने इस बात का संकेत दिया है। उनका मानना है कि युवराज सिंह की बिग-बैश लीग में खेलने को लेकर बात चल रही है, तो वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी इस मामले में रूचि है। अगर सबकुछ सही रहता है कि तो युवी बिग-बैश लीग खेलने वाले पहले पुरुष भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे।

युवराज सिंह बिग बैश लीग खेलने वाले बनेंगे पहले पुरुष भारतीय खिलाड़ी 2

बीसीसीआई का बाकी देश की लीग खेलने को लेकर नियम ये है कि वो जब तक किसी खिलाड़ी के इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायर ना हो जाए तब तक एनओसी नहीं देता है। लेकिन अब तो युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट भी छोड़ दिया है और वो आईपीएल में भी नहीं खेल रहे हैं।

युवराज सिंह के मैनेजर जैसन वार्न ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारतीय स्टार युवराज सिंह को अपनी टी20 लीग में शामिल करने को उत्सुक है। हम सीए के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

शेन वॉटसन ने भी जताया भरोसा

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने भी भारत के खिलाड़ियों के बिग-बैश लीग खेलने का विश्वास जताया है। वॉटसन ने कहा कि “ये एक मौका है, लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी आने वाले समय में टी20 टूर्नामेंट नहीं खेल पा रहे हैं और यही एक बाधा है।”

बीबीएल

“इन टूर्नामेंट में खेलना उनके लिए अविश्वसनीय होगा। यही आदर्श स्थिति है। भारत में बहुत सारे विश्व स्तरीय टी20 खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए नहीं खेल रहे हैं। जो संभावित रूप से बिग बैश और दुनिया भर के अन्य टूर्नामेंट खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। अगर ऐसा होने में सक्षम हैं, तो इससे बहुत बड़ा अंतर होगा।”