1- युवराज सिंह और किम शर्मा
युवराज सिंह और किम शर्मा के रिश्ते को कौन नहीं जानता. सच बात तो यह हैं, कि भारतीय स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह का सबसे चर्चित अफेयर किम शर्मा के साथ ही रहा. यही नहीं युवराज नें भी अपन और किम का अफेयर किसी से भी नहीं छिपाया. मीडिया के सामने भी युवराज सिंह किम की तारीफ़ करने से नहीं हिचकीचाते थे.
लेकिन निजी कारणों के चलते दोनों के रिश्ते ख़राब होने शुरू हुए और दोनों के बीच हुई लड़ाई ने इस रिलेशनशिप को खत्म ही कर दिया.