भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी ने कही बड़ी बात 1

विश्व क्रिकेट की दो सबसे चिर-प्रतिद्वंंद्वी टीमों में से एक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के अपने ही खास मायनें हैं। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें जब मैदान में होती है तो ये दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही फैंस के लिए जबरदस्त मौका होता है जहां वो एक-दूसरे से श्रेष्ठता साबित करने के लिए सबकुछ कर गुजर जाते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हुई है कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज

लेकिन पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के अलावा द्विपक्षीय सीरीज में नजर नहीं आ रही हैं। दोनों ही टीमों ने पिछले लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज को लेकर एक-दूसरे का दौरा नहीं किया है। लेकिन इच्छाएं तो दोनों ही खेमों से हैं।

Advertisment
Advertisment

शोएब मलिक

पाकिस्तान भी किसी तरह से राजनीति से अलग होकर भारत से द्विपक्षीय सीरीज खेलने के पक्ष में हैं तो वहीं भारत भी इस तनाव को क्रिकेट से ना जोड़ते हुए द्विपक्षीय सीरीज खेलने के पक्ष में बना है। तभी तो दुबई में एक्स्पो 2020 के दौरान मौजूद भारत के युवराज सिंह और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी चाहते हैं कि दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जाए।

शाहिद अफरीदी ने कहा, लोगों के प्यार और इच्छा पर हो रही है राजनीति

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि “मुझे लगता है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होती है तो ये एशेज सीरीज से भी बड़ी होगी। हालांकि हम इसे हासिल नहीं कर सकते हैं। हम इस खेल के लिए लोगों के प्यार और उनकी इच्छा को एक साथ लाने की राजनीति कर रहे हैं।”

अब्बास

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अफरीदी ने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि हमें भारत के साथ भी कुछ चीजें करने की जरूरत है। हमें एक मेज पर एक साथ बैठकर बातें करने की जरूर है।”

युवराज सिंह ने कहा, पाकिस्तान से मैच होना खेल के लिए अच्छा

वहीं भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने कहा कि “मुझे द्विपक्षीय सीरीज में 2004, 2006 और 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना याद है। इन दिनों हां पर्याप्त तो नहीं किया गया है। लेकिन ये चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं।”

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी ने कही बड़ी बात 2

“हम खेल के प्यार के लिए क्रिकेट खेलते हैं। हम खुद के खिलाफ खेलने के लिए कोई देश नहीं चुन सकते हैं। लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि भारत में पाकिस्तान क्रिकेट जितना ज्यादा होगा खेल के लिए उतना ही अच्छा होगा।”