युवराज सिंह

किसी भी गेंदबाज के लिए हर टेस्ट विकेट का बहुत बड़ा महत्व होता है लेकिन यदि आप टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक हासिल कर ले तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया. जिसके लिए सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.

युवराज सिंह ने दी जसप्रीत बुमराह को बधाई

युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ कर कोई कर रहा है. अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. युवराज सिंह ने कहा कि

” जसप्रीत बुमराह को हैट्रिक लेने के लिए बधाई. तुम इस बड़ी उपलब्धि के हकदार हो. तुम्हारे द्वारा इस उपलब्धि के हासिल करने के बाद मैं आश्चर्यचकित नहीं हूँ, क्योंकी  तुम विश्व के नंबर एक गेंदबाज हो और तुम्हेँ पता है कि ये बात सबको कैसे बतानी है.”

बुमराह के साथ युवराज सिंह भारतीय टीम के साथ ही साथ मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले हैं. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों का रिश्ता बहुत गहरा है.

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे

युवराज सिंह ने इस गेंदबाज को बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हर मैच में कुछ बड़ा रिकॉर्ड बना रहे. पिछले मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया था. पिछले मैच में वो एशिया के पहले गेंदबाज बने थे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.

अब इस मैच में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने है. इससे पहले हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ने ये कारनामा करके दिखाया था. जसप्रीत बुमराह ने अब तक इस पारी में 6 विकेट हासिल कर लिए हैं.

संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगे हैं युवराज सिंह

युवराज सिंह ने इस गेंदबाज को बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 2

 

इसी साल युवराज सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. संन्यास के बाद युवराज सिंह ने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग खेली थी. जहाँ पर युवराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था. संन्यास के बाद से ही युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिये ही वो भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते हैं.