कैसे रोहित शर्मा बन सकते हैं सफल टेस्ट ओपनर? युवराज सिंह ने साफ़ शब्दों में दिया ये जवाब 1

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज पहली बार मौका मिला है। वनडे और टी20 क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में विश्व क्रिकेट में खास मुकाम हासिल कर चुके रोहित शर्मा के लिए लाल गेंद की क्रिकेट में ये पहली बार सलामी बल्लेबाज उतरने का मौका रहेगा।

रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट में पहली बार मिला मौका

भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Advertisment
Advertisment

कैसे रोहित शर्मा बन सकते हैं सफल टेस्ट ओपनर? युवराज सिंह ने साफ़ शब्दों में दिया ये जवाब 2

जिसके बाद भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में निरंतरता के साथ जगह बनाने के लिए इंतजार कर रहे रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया तो वहीं शुभमन गिल को भी शामिल किया।

युवराज सिंह ने रोहित को बतौर ओपनर 6 टेस्ट देने की मांग की

रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में मौका मिलना तय है लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट के बारे में कोई नहीं जानता है कि वो कितने मैचों तक रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका देंगे।

कैसे रोहित शर्मा बन सकते हैं सफल टेस्ट ओपनर? युवराज सिंह ने साफ़ शब्दों में दिया ये जवाब 3

Advertisment
Advertisment

इसी कारण से भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर कम से कम 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका जरूर दिया जाए।

मैं होता तो रोहित को टेस्ट की शुरुआत से करवाता ओपनिंग

युवराज सिंह ने इसको लेकर कहा कि

अगर आप मुझसे पूछते हैं, तो रोहित शर्मा को अपने करियर की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करनी चाहिए थी। आप उन्हें एक मैच खेलने दें और फिर से उन्हें ड्रॉप करें और कहें कि रोहित शर्मा टेस्ट में रन नहीं बना रहे हैं, आप किसी से कैसे उम्मीद कर सकते हैं। जब तक उसे 10 टेस्ट नहीं दिए जाए।”

कैसे रोहित शर्मा बन सकते हैं सफल टेस्ट ओपनर? युवराज सिंह ने साफ़ शब्दों में दिया ये जवाब 4

युवी ने आगे कहा कि

“अगर आप रोहित को टेस्ट में ओपनिंग का मौका दे रहे हैं तो उन्हें 6 टेस्ट मैच देने चाहिए और रोहित को बताना चाहिए, आपको 10-12 पारियां मिलेगी, जाओ और अपना खेल खोलो, कोई कुछ नहीं कहेगा। आपने केएल राहुल को इतने मौके दिए। इसलिए जो भी आपका सलामी बल्लेबाज है, उसे वो 6 टेस्ट मैच दें ताकि वो जा सके और अपना खेल व्यक्त कर सकें।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।