आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा हैं. जहाँ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.
मैच में उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपनी अविस्मरणीय फॉर्म को जारी रखा और लगातार दूसरे शतक के साथ टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक भी पूरा कर लिया. हिटमैन के नाम से मशहुर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के विरुद्ध 92 गेंदों में 104 रनों की अद्दभुत पारी खेली.
रोहित के शतक के बाद आपस में भीड़े युवी और पीटरसन
रोहित शर्मा के शानदार 26वें शतक के बाद युवराज सिंह ने उनको बधाई देने का कोई मौका नहीं छोड़ा. युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के लिए ट्वीट करते हुए लिखा,
”और इसी के साथ रोहित शर्मा आईसीसी मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी की और नजदीक पहुंचे. हिटमैन आप शानदार हो टूर्नामेंट में चौथा शतक, बहुत खूब खेले चैंपियन !!”
And @ImRo45 walks closer to the Icc mos trophy 🏆 👊🏽🕺🏼 #hitman you beauty 💯 no 4 ☝🏼☝🏼☝🏼☝🏼 well played champion !!!
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 2, 2019
युवराज सिंह के इस ट्वीट पर केविन पीटरसन ने उनको छेड़ने का कोई मौका नहीं गवांया और युवी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ”नहीं इंग्लैंड विश्व कप जीतने वाला हैं, पाई चकर !!”
Not if England wins the WC, Pie-Chucker!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 2, 2019
बस फिर क्या था… केविन पीटरसन के कमेंट के बाद युवराज सिंह ने भी उनके मजे लेने का कोई मौका अपने हाथों से जाने नहीं दिया. युवराज सिंह ने केविन पीटरसन को करारा जवाब देते हुए कहा,
”पहले क्वालीफाई करो, फिर ख़िताब जीतने की बात करना और वैसे भी मैंने मैन ऑफ द सीरीज की बात कही थी, विश्व कप जीतने की नहीं…!!”
Let’s qualify first and then talk about wining 😅 and I’m talking about mos trophy not winning !
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 2, 2019
वाकई में सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपने दमदार जवाब से केविन पीटरसन की बोलती ही बंद कर दी. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि जब यह आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप शुरू हुआ हैं, तब से लगातार केविन पीटरसन यह कहते आये हैं कि यह विश्व कप मेजबान इंग्लैंड की जीतने वाला हैं.