WORLD CUP 2019: रोहित शर्मा के शतक के बाद आपस में भीड़े युवराज सिंह और केविन पीटरसन, युवी ने की बोलती बंद 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा हैं. जहाँ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.

मैच में उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपनी अविस्मरणीय फॉर्म को जारी रखा और लगातार दूसरे शतक के साथ टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक भी पूरा कर लिया. हिटमैन के नाम से मशहुर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के विरुद्ध 92 गेंदों में 104 रनों की अद्दभुत पारी खेली.

रोहित के शतक के बाद आपस में भीड़े युवी और पीटरसन 

WORLD CUP 2019: रोहित शर्मा के शतक के बाद आपस में भीड़े युवराज सिंह और केविन पीटरसन, युवी ने की बोलती बंद 2

रोहित शर्मा के शानदार 26वें शतक के बाद युवराज सिंह ने उनको बधाई देने का कोई मौका नहीं छोड़ा. युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के लिए ट्वीट करते हुए लिखा,

”और इसी के साथ रोहित शर्मा आईसीसी मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी की और नजदीक पहुंचे. हिटमैन आप शानदार हो टूर्नामेंट में चौथा शतक, बहुत खूब खेले चैंपियन !!”

युवराज सिंह के इस ट्वीट पर केविन पीटरसन ने उनको छेड़ने का कोई मौका नहीं गवांया और युवी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ”नहीं इंग्लैंड विश्व कप जीतने वाला हैं, पाई चकर !!”

बस फिर क्या था… केविन पीटरसन के कमेंट के बाद युवराज सिंह ने भी उनके मजे लेने का कोई मौका अपने हाथों से जाने नहीं दिया. युवराज सिंह ने केविन पीटरसन को करारा जवाब देते हुए कहा,

”पहले क्वालीफाई करो, फिर ख़िताब जीतने की बात करना और वैसे भी मैंने मैन ऑफ द सीरीज की बात कही थी, विश्व कप जीतने की नहीं…!!”

वाकई में सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपने दमदार जवाब से केविन पीटरसन की बोलती ही बंद कर दी. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि जब यह आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप शुरू हुआ हैं, तब से लगातार केविन पीटरसन यह कहते आये हैं कि यह विश्व कप मेजबान इंग्लैंड की जीतने वाला हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.