बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले हमेशा हँसी मजाक में मूड में रहने वाले युवराज हुए भावुक, नम आँखों से दिया संदेश 1
Photo Credit : Getty Images

सभी जानते है कि भारतीय टीम के अनुभवी मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह कैंसर पीड़ितो के लिए कितना काम करते है. युवराज सिंह खुद भी कैंसरग्रस्त स्थिति से गुजर चुके है. और जब वह कैंसरग्रस्त स्थिति से पूरी तरीके से उबर चुके है तो वह कैंसर पीड़ितो के लिए जमकर काम कर रहे है. युवराज सिंह कैंसरग्रस्त लोगो के लिए ‘द युवी कैन’ नामक संस्था भी चलाते है.जिस जैकेट को आज तक सबसे लकी मानते है धोनी, उसी जैकट को लेकर कोहली ने कहा पहनने के बाद लगते है जोकर

और इस संस्था के लिए काफी चेरिटी भी जुटाते है. और अब उन्होंने इंग्लैंड के बर्कशायर कैल्डीकाट प्रिपेटरी स्कुल में अपनी ‘द युवी कैन फाउंडेशन’ के लिए एक चैरिटी कार्यक्रम आयोजित किया. जहाँ उन्होंने युवाओ को कभी हार ना मानने के लिए प्रेरित किया.

Advertisment
Advertisment

बीबीसी के प्रसारक ने की कार्यक्रम की मेजबानी

बीबीसी के प्रसारक हरदीप सिह कोहली ने यहाँ बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी की जहाँ भारतीय क्रिकेटर युवराज की कैंसर से जंग और फिर कैंसर से वापसी करते हुए राष्ट्रीय टीम में फिर से जगह बनाने की कहानी को बतौर प्रेरणा पेश किया गया.

कार्यक्रम में ये बोले युवराज 

बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले हमेशा हँसी मजाक में मूड में रहने वाले युवराज हुए भावुक, नम आँखों से दिया संदेश 2
photo credit with  Getty Images)

भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज ने इस मौके में अपनी कैंसर की जंग को लेकर कहा “मेरे लिए इस कार्यक्रम में होना सम्मान की बात है मुझे खुशी है कि मैं आप सबके सामने अपने दिल की बात और निजी सफर को बता पा रहा हूँ. मैंने कैंसर से जंग लड़ी और फिर उससे वापसी की और आज में उस मुकाम से गुजरने के बाद आपके सामने हूँ.

Advertisment
Advertisment

कहा कभी हार मत मानना 

बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले हमेशा हँसी मजाक में मूड में रहने वाले युवराज हुए भावुक, नम आँखों से दिया संदेश 3
photo credit with Getty Images

युवराज ने इस मौके में अपनी कैंसर की जंग को लेकर आगे कहा “मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मैंने कभी हार नहीं मानी और लड़कर आज सभी को प्रेरित कर पा रहा हूँ. मैं आप सब से कहूँगा कि अपने सपनो को पूरा करने के लिए कभी हार मत मानो और हर बाधा को पार करके आगे बढ़ते रहो.”जिस जैकेट को आज तक सबसे लकी मानते है धोनी, उसी जैकट को लेकर कोहली ने कहा पहनने के बाद लगते है जोकर

डिनर से जुटाए पैसे 

इस दौरान इस कार्यक्रम में चैरिटी डिनर भी आयोजित किया गया, जिससे जमा हुए पैसों से फाउंडेशन के लिए इस्तेमाल किया गया युवराज सिंह ने हाल ही में अपना फैशन ब्रांड भी लांच किया है. जिसका उद्देश्य इस फैशन ब्रांड से होने वाली कमाई को कैंसर से जूझ रहे बच्चो के ईलाज में लगाया जाना है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul