4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जायेंगे युवराज सिंह 1

एक जून से इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 खेली जाएगी. बीसीसीआई की चयनसमिति ने सोमवार(8 मई) को एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में भारत की 15 सदस्य टीम का ऐलान किया. चयनकर्ताओ ने टीम की कई दिग्गज खिलाड़ियों को दोबारा मौका दिया, जबकि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को एक बार फिर नज़रंदाज़ किया.

युवराज सिंह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह ने इसी वर्ष जनवरी में लगभग 3 वर्षो बाद एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी की. युवराज ने इस सीरीज के दौरान अपने करियर का सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए 150 रनों की पारी खेली, जिसके कारण चयनकर्ताओ ने बड़े टूर्नामेंट के लिए बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह को ओर मौका दिया हैं. टीम से चयन से पहले आईपीएल में साधारण प्रदर्शन के कारण उनके चयन पर सवालिया निशान लगा हुआ था, लेकिन चयनकर्ताओ ने उन पर एक फिर विश्वास दिखाया हैं.  विडियो : फील्डिंग करते समय युवराज सिंह को ऐसी जगह लगी गेंद, जिसके बाद हेज़ल ने इस अंदाज़ में व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से युवराज सिंह का ख़ास लगाव

बाएं हाथ के दिग्गज भारतीय आल-राउंडर युवराज सिंह का आईसीसी चैंपियन ट्राफी से ख़ास लगाव रहा हैं. वर्ष 2000 में युवराज सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी(आईसीसी नॉकआउट) में केनिया के विरुद्ध अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का पदार्पण किया था. इस मैच में युवराज सिंह को बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला, लेकिन टूर्नामेंट के अगले ही मैच में युवराज युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 80 गेंदों पर 12 चौको की मदद से शानदार 84 रनों की पारी खेलकर अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आने की दस्तक दी थी.

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में पांचवी बार नज़र आएगे युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

वर्ष 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले युवराज सिंह आईसीसी चैंपियंस 2017 के दौरान पांचवी बार टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देगे. युवराज सिंह अब तक वर्ष 2000, 2002, 2004 और 2006 में भारत के लिए चैंपियंस ट्राफी खेल चुके हैं.  वेस्ट इंडीज की टीम को मिला दूसरा गेल, युवराज सिंह ने खुद किया खुलासा

युवराज सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के दौरान 13 मैचो की 9 पारियों में 33.87 की औसत और 2 अर्द्धशतको की मदद से 271 रन बनायें हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.