वेस्ट इंडीज के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बावजूद युवराज ने हासिल कर गए खास उपलब्धि 1
India's Yuvraj Singh celebrates taking the wicket of The Netherlands' Wesley Baressi during their ICC Cricket World Cup group B match in New Delhi March 9, 2011. REUTERS/Adnan Abidi (INDIA - Tags: SPORT CRICKET)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को बारिश की वजह से रद्द हो गया. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खले गए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवेर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश की वजह से आगे का मैच नहीं खेला जा सका, इस मैच को खेलने के साथ ही युवराज सिंह एक खास क्लब में शामिल हो गए ये मैच उनके इंटरनेशनल करियर का 400वा मैच था.कप्तान पद पर भी शुरू हुई राजनीति, कोहली को हटा धोनी और रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान बनाये जाने की बढ़ी माँग

400 मैच खेलने वाले बने सातवें भारतीय 

Advertisment
Advertisment
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बावजूद युवराज ने हासिल कर गए खास उपलब्धि 2
Photo Credit : Google

इस मैच में खेलते ही युवराज सिंह 400 मैच खेलने वाले दुनिया के 30वे और भारत के सातवें क्रिकेटर बने उन्होंने अबतक टेस्ट में 40, वनडे में 302 व टी20 में 58 मैच खेले है, इन तीनों फॉर्मेट को मिलाकर युवराज ने 11725 रन बनाए है,

लगे 17 साल 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बावजूद युवराज ने हासिल कर गए खास उपलब्धि 3
photo credit with getty images

युवराज ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू अक्टुबर 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए किया था. 400 मैच खेलने में युवराज को करीब 17 साल लगे.

सस्ते में लौटे 400 वे मैच में

Advertisment
Advertisment
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बावजूद युवराज ने हासिल कर गए खास उपलब्धि 4
photo credit : Getty images

भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह अपने 400वे मैच में कुछ खास नहीं कर सके, और 10 गेंदों में मात्र 4 रन बना कर चलते बने उन्हें वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने एडिन लुईस के हाथो कैच करवाया.विराट कोहली के कोच ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर करने की दे डाली नसीहत, कहा टीम से निकालकर दो ये ज़िम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं कर पाये थे कुछ खास

चैंपियंस ट्रॉफी में भी युवराज सिंह की भारतीय टीम को जब सबसे ज्यदा जरुरत पड़ी, तो युवराज सिंह ने हाथ खड़े कर दिए थे. और जल्द ही पवेलियन में लौट गए थे. श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए और फाइनल मुकाबले में भी वो मात्र 22 रन बनाकर चलते बने. भारत को उनके खराब प्रदर्शन के कारण इन दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul