युवराज सिंह की वजह से चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी 1
Dhaka, BANGLADESH: Indian batsmen Dinesh Karthik (C), Mahendra Singh Dhoni (R) and runner Yuvraj Singh (L) walk off the grounds after India won the first One Day International (ODI) match between India and Bangladesh in Dhaka, 10 May 2007. India defeated Bangladesh by five wickets to take a 1-0 lead in the three-match one-day series. AFP PHOTO/Deshakalyan CHOWDHURY (Photo credit should read DESHAKALYAN CHOWDHURY/AFP/Getty Images)

विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी जल्दी ही शुरू होने वाला है। इसके लिए विश्व की आठ ताकतवर टीमें तैयार हो चुकी हैं। 1 जून से इंग्लैंड में खेलने जाने वाले इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल हर टीम का लक्ष्य होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों ने अपनी- अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। इसके लिए भारतीय टीम भी चुनी जा चुकी है। भारतीय टीम में युवराज सिंह को शामिल किया गया है। युवी के अलावा दिनेश कार्तिक भी टीम में जगह दी गयी है। लेकिन दिनेश को अंतिम एकादश में नहीं शामिल किया गया है।  दिल्ली ने किया मैच से 8 घंटे पहले ही टीम का ऐलान, टीम में हुए बड़े बदलाव, ज़हीर के बाद इस दिग्गज भारतीय की भी टीम से छुट्टी

मनीष के चोटिल होने पर कार्तिक को मिली है जगह –

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने मनीष पांडे के चोटिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी है। मनीष पांडे आईपीएल 10 में एक मैच खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। लिहाजा चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह दिनेश ने ली है। अहम बात यह है कि दिनेश को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन अंतिम एकादश में जगह नहीं है। उनकी जगह युवराज सिंह को शामिल किया गया है।

दिनेश का कम अनुभव बना दीवार –

भारतीय टीम का चुनाव  के दौरान बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन और अनुभव पर एक बार नजर दौड़ाई थी। इसके बाद ही खिलाड़ियों को चुना है। लिहाजा इस कसौटी पर दिनेश खरे नहीं उतर पाये। नतीजतन उनकी जगह युवराज सिंह को टीम में जगह दी गई है। दिनेश के पास युवराज सिंह की अपेक्षा काफी कम अंर्तराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। उन्होंने अब तक कुल 71 वनडे मैच खेले हैं। जब कि युवराज सिंह 296 वनडे मैच खेल चुके हैं।

युवराज सिंह की तारीफ में बोले कप्तान –

Advertisment
Advertisment

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जल्दी ही भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेसकॉन्फ्रैंस में युवराज सिंह की तारीफ की है। विराट के मुताबिक युवराज सिंह यह बात अच्छी तरीके से जानते हैं कि कठिन परिस्थितियों में किस तरह से खेलना है। लिहाजा वो चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे। कोहली का कहना है कि युवी टीम इंडिया के मजबूत पक्षों में से एक हैं। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद अब इस दिग्गज ने भी किया भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का समर्थन

खुलकर खेलने पर करेंगे बेहतर प्रदर्शन –

विराट ने प्रेसकॉन्फ्रेंस में युवराज सिंह के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, युवराज के पास वनडे मैचों का बहुत तजुर्बा है। अगर उन्हें खुलकर खेलने के लिए कहा जायेगा तो वह ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जब युवी खुलकर बल्लेबाजी करते हैं तब वो ज्यादा उभरकर सामने आते हैं। उन्हें यह बात मालूम है कि दबाव की स्थिति में किस तरह से खेलना है। युवराज सिंह अपने मन मुताबिक खेलने पर साथी खिलाड़ियों का दबाव भी कम कर देते हैं। युवी टीम के दमदार खिलाड़ी हैं। अहम बात यह है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को इसका फायदा मिलेगा।

युवराज से बेहतर रहा है दिनेश कार्तिक का घरेलू प्रदर्शन:

भारतीय टीम में युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक दोनों मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करते है, लेकिन अगर घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करे, तो दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन युवराज सिंह से काफी बेहतर रहा है, आईपीएल में भी युवराज सिंह सिर्फ पहले मैच में बैंगलोर के खिलाफ तूफानी पारी के अलावा कोई बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. वहीं दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में भी गुजरात लायंस के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज की भूमिका निभाया.

हालाँकि विराट कोहली से बेहतर सम्बन्ध और पिछले अन्तराष्ट्रीय प्रदर्शन को देखकर विराट कोहली दिनेश कार्तिक नहीं बल्कि युवराज सिंह को ही अंतिम 11 में जगह देंगे.