आईपीएल 2020

विश्व क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह को 2017 के बाद से टीम इंडिया में खेलने का मौाका नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने टीम में वापसी का इंतजार खत्म करते हुए 10 जून 2019 में संन्साय का ऐलान ले लिया था। अब पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी व चयनकर्ता पद पर काम कर चुके रोजर बिन्नी ने युवी के संन्यास के फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि युवराज ने एकदम सही वक्त पर संन्यास का ऐलान कर दिया था।

करियर के अंतिम दिनों में नहीं रहती पहले जैसी बात

युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

टी20 आई क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने अपने करियर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। धोनी की कप्तानी में खेले गए 2007 टी20 विश्व कप व 2011 विश्व कप में उन्होंने खिताबी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा कई मैच युवी ने अकेले के दम पर जिताकर टीम इंडिया की झोली में डाले।

इसलिए आज भी विश्व क्रिकेट में युवी के खेल की तारीफ होती है। हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि युवी के करियर का अंत उतना सुखमय नहीं हुआ, जितनी सभी ने उम्मीद की थी। अब इसी टॉपिक पर पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने बिन्‍नी ने स्‍पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा,

‘आपके करियर के अंतिम समय में जब आप आखिरी सालों में खेल रहे होते हो, तो आप पहले जैसे नहीं रह जाते। आपका फिटनेस स्‍तर गिरता है। आप पहले के जैसे दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि युवराज को लगा होगा कि वह कुछ ज्‍यादा समय क्रिकेट खेल सकते थे।

युवराज सिंह ने सही वक्त पर लिया संन्यास

युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट में जो बड़ा-बड़ा योगदान दिया, उसे आज भी याद किया जाता है। मगर 2017 के बाद जब उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया, तो फिर उन्हें दोबारा मौका ही नहीं मिला। हालांकि युवी ने टीम में वापसी के लिए इंतजार तो किया, लेकिन 2019 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड में विश्व कप खेल रही थी तभी युवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर 10 जून को संन्यास का ऐलान कर दिया। युवी के संन्यास के फैसले को सही बताते हुए बिन्नी ने कहा,

‘मेरे ख्‍याल में युवी काफी प्रतिभाशाली थे और अपने युग में विश्‍व क्रिकेट में वह गेंद पर सबसे बेहतर तरीके से प्रहार करने वाले बल्‍लेबाजों में से एक थे। तो उनका करियर शानदार रहा और मेरा मानना है कि सही समय पर उन्‍हें बाहर किया गया और युवा को शामिल किया गया।’

संन्यास के बाद विदेशी लीगों में खेलते दिखे हैं युवी

युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह ने टीम में वापसी का काफी इंतजार किया लेकिन जब सारी उम्मीदें खत्म होती दिखी, तो उन्होंने 10 जून 2019 को अपने संन्यास का ऐलान कर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया। मगर संन्यास के बाद भी युवी ने खुद को क्रिकेट से दूर नहीं किया।

उन्होंने बीसीसीआई से विदेशी लीग खेलने की इजाजत मांगी थी। इसके बाद वह विदेशी लीगों में खेलते नजर आए। युवराज अब तक ग्लोबल टी20 लीग व अबु धाबी टी10 लीग में खेलते नजर आए हैं। बताते चलें, आईपीएल 2019 में भी युवी को मुंबई इंडियंस ने खरीदा तो था लेकिन उन्हें मात्र 4 मैच खेलने का मौका मिला था।