टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके न मिलने पर युवराज सिंह का छलका दर्द, कही ये बात 1

9 साल पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह को क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है, वो अपने समय के सबसे खतरनाक हिटर में से एक थे, इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि युवराज ने उस समय में अपने दम पर कई हारे हुए मैच टीम इंडिया को जिताए थे.

वो युवराज सिंह ही थे जिन्होंने टी20 एवं 2011 के विश्व कप की जीत में मुख्य किरदार निभाया था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके न मिलने पर यह बात आज भी युवराज को खलती है, यही बात इन्होने ट्वीट के माध्यम से जाहिर की.

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह ने अपने टेस्ट करियर को लेकर बयाँ की दिल की बात

युवराज सिंह

हाल ही में विज़डन इंडिया ने युवराज सिंह की एक फोटो शेयर की थी लेकिन इस दौरान इन्होने क्रिकेट फैंस से एक सवाल किया कि,

 “एक ऐसा खिलाड़ी बताएं जिसे टेस्ट क्रिकेट में और भी मौके दिए जा सकते थे जबकि उसे ज्यादातर समय टेस्ट क्रिकेट से वंचित रखा गया.”

इस पर ज्यादातर लोगों ने युवराज का नाम ही सुझाया कि युवराज सिंह वह खिलाड़ी हो सकते ते जिन्हें और मौके मिलने चाहिए थे, हालांकि विजडन इंडिया के इस ट्वीट का युवराज ने जबाव देते हुए लिखा,

“शायद अगले जन्म ऐसा हो कि मुझे सात साल तक 12वां खिलाड़ी न बनाया जाए.” 

इस ट्वीट से जाहिर है कि युवराज आज भी ये महसूस करते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में टीम में उनके चयन को लेकर नाइंसाफ़ी हुई थी.

Advertisment
Advertisment

9 साल में टीम मैनेजमेंट ने युवराज को दिया मात्र 40 टेस्ट खेलने का मौका

टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके न मिलने पर युवराज सिंह का छलका दर्द, कही ये बात 2

बेशक युवराज सिंह की एक छवि पॉवरहिटर की थी, लेकिन इनके आंकड़े बताते हैं कि युवराज भारतीय क्रिकेट टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी में परिपक्व खिलाड़ी थे जो मैच की स्थिति के अनुसार बखूबी खेलना जानते थे, लेकिन इस बात को नजरअंदाज करते हुए टीम मैनेजमेंट ने इन्हें 9 साल में मात्र 40 टेस्ट खेलने का मौका दिया.

लेकिन युवराज ने  मिले मौकों में भी अपनी काबिलियत को साबित किया, टेस्ट क्रिकेट में इन्होने 34 की औसत से 1900 रन बनाये जिसमें युवराज 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे, सही मायने में यदि युवराज सिंह को इस फॉर्मेट में और भी खेलने का मौका मिलता तो शायद यह आंकड़े और भी ज्यादा प्रभावी नजर आते.

टी20 और वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह का शानदार रहा करियर

युवराज सिंह

मध्यक्रम में खेलने वाले युवराज सिंह ने वनडे और टी20 क्रिएट में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है जहां इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में जौहर दिखाया है.

युवराज ने 300 वनडे खेले हैं जिसमें इस खिलाड़ी ने 111 विकेट चटकाने के साथ 37 की औसत से 8700 से अधिक रन बनाये हैं. साथ ही 58 टी20 मैचों में 28 विकेट झटकने के साथ युवराज ने टीम इंडिया के लिए 1177 रनों का अहम योगदान किया.