सनराइजर्स हैदराबाद के धुरंधर खिलाड़ी शुरूआती मैच से ही अपने बल्ले का कमाल दिखाने लगे हैं। विरोधी टीम के खिलाड़ियों को मुश्किल में डालने वाले युवराज आईपीएल से पहले काफी अभ्यास कर चुके हैं। उन्होंने लगभग हर मैच अच्छी क्रिकेट खेली है। युवराज सिंह की टीम हैदराबाद अगला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी। इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी हैदराबाद पहुंच रहे हैं। ड्वेन ब्रावो ने की आईपीएल के इस सत्र के लिए बड़ी भविष्यवाणी, कहा यह खिलाड़ी लगाएगा सबसे ज्यादा छक्के
इस सफर के दौरान युवराज सिंह ने एक तस्वीर खींची है। जिसमें वी.वी.एल लक्ष्मण, हैदराबाद के बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन मौजूद हैं। युवराज ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है और इसके लिए लाइन लिखी है, मैं और मुरली सर लक्ष्मण के खर्राटों का लुफ्त उठा रहे हैं।
युवी ने कुछ इस तरह तस्वीर को साझा किया –
View this post on InstagramMe and Murli sir enjoying a very very special view of snoring 😴 😄@vvslaxman281
A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on
बता दें कि युवराज अक्सर सोशल मीडिया पर दिलचस्प तस्वीरें साझा करते रहते हैं। आईपीएल से पहले उन्होंने शिखर धवन के साथ एक मजाकिया तस्वीर साझा की थी और इससे पहले अपनी पत्नी हेजल कीच के जन्मदिन पर हरभजन सिंह के साथ की तस्वीर साझा की थी। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ अश्विन ने कप्तान विराट कोहली के लिए कह दी ऐसी बात जिसके बाद खड़ा हो सकता है बड़ा बवाल
युवराज अक्सर इस तरह की तस्वीरें और वीडियों को अलग- अलग सोशल साइट्स पर साझा करते रहते हैं। उन्होंने अपनी शादी की भी तस्वीरें पोस्ट की थी। उनके साथ ही हेजल भी सोशल साइट्स पर अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं। हेजल ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प तस्वीरों को साझा किया है।